Last Updated:January 18, 2025, 22:58 IST
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे का सफर महंगा होने वाला है. 17 जनवरी की रात 12 बजे से यहां से गुजरने वाले यात्रियों और वाहनों को अधिक टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है. बढ़ा हुआ किराया तीन टोल नाकों पर चुकाना होगा.
दिल्ली-जयपुर का सफर महंगा हो गया है...
हीरालाल सेन. जयपुर. जयपुर से दिल्ली नेशनल हाइवे पर सफर करना महंगा हो गया है. NHAI ने एक बार फिर टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने के ऐलान के बाद 18 जनवरी से बढ़ी हुई दरें लागू कर दी गई हैं. जयपुर-दिल्ली हाइवे पर टोल टैक्स में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि यह पूरा बढ़ा हुआ किराया तीन टोल नाकों पर चुकाना होगा. तीन टोल नाकों पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये टोल का किराया बढ़ाया गया है. जयपुर-दिल्ली NH पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल हैं, जिस पर अलग-अलग किराया निर्धारित है. अब NHAI के निर्देश के अनुसार इन टोल पर किराया ज्यादा लिया जाएगा.
दौलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपये टोल था जो अब 75 रुपये लिये जाएंगे. मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपये लिये जा रहे थे लेकिन अब 90 रुपये लिये जाएंगे. शाहजहांपुर टोल पर पहले 170 रुपये टोल लिये जा रहे थे लेकिन अब 190 रुपये लिये जाएंगे. यानी अब कुल 355 रुपये टोल के रूप में देने होंगे. टोल दरों में बढ़ोतरी को लेकर वाहन ड्राइवरों में नाराजगी देखी गई. ड्राइवरों का कहना है कि सरकार वाहन चालकों से टोल दरें वसूल रही है लेकिन सुविधाएं मुहैया नहीं करा रही है. किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाती.
जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक रेनोवेशन का कार्य एनएचआई की ओर से कराया था. काम को पूरा हुए करीब एक माह से ज्यादा का वक्त हो गया है. टोल टैक्स बढ़ाने के पीछे की वजह इसे ही बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 18 दिसंबर 2024 को ही टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया गया था, लेकिन 18 जनवरी से लागू किया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 22:58 IST