Last Updated:January 18, 2025, 17:03 IST
Housing Scheme: केंद्र सरकार देश के हर गरीब और बेघर लोगों को पक्का मकान देने के लिए योजना चला रहा है. इसकेा लेकर कर्नाटक के लिए बड़ा फैसला किया गया है.
कर्नाटक में गरीबों को पक्का मुहैया कराने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
बेंगलुरु. देश के हर व्यक्ति के सिर पर छत हो इसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से स्कीम भी चलाई जा रही है. देश के लाखों लाभार्थी अब तक पक्का मकान योजना कया लाभ उठा चुके हैं. अब केंद्र सरकार ने कर्नाटक के गरीब-गुरबों को नए साल पर बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. मोदी सरकार ने कर्नाटक में गरीबों के लिए 468000 अतिरिक्त पक्के मकान को मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने कर्नाटक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अतिरिक्त 4.68 लाख मकानों को मंजूरी दी है. ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रहे चौहान ने बताया कि यह केंद्र द्वारा मूल रूप से स्वीकृत 2.57 लाख मकानों के अलावा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शनिवार सुबह उनकी कर्नाटक के ग्रामीण विकास, राजस्व और कृषि मंत्रियों के साथ बैठक हुई थी.
‘गरीबों की सेवा, भगवान की पूजा’
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत सितम्बर में 2.57 लाख मकान स्वीकृत किए गए थे. इसके लिए अनुदान भी जारी किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘अब हमने लक्ष्य बढ़ाने का फैसला किया है और कुल मिलाकर 4.68 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी दी है. भाजपा के लिए गरीबों की सेवा करना भगवान की पूजा है.’
97 करोड़ का फंड
शिवराज चौहान ने कर्नाटक सरकार से आवास परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत कर्नाटक के लिए 97 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. जब उनसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के केंद्र द्वारा धन के अन्यायपूर्ण और असमान वितरण के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं कर्नाटक में धन लाया हूं. दो तरह की राजनीति होती है. एक है आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति और दूसरी है विकास और लोक कल्याण की राजनीति. भाजपा दूसरी तरह की राजनीति में विश्वास करती है.’
Location :
Bangalore,Bangalore,Karnataka
First Published :
January 18, 2025, 17:03 IST