B.Tech की डिग्री, नोएडा Addl. CEO से लेकर DM की संभाली पद, मिली ये जिम्मेदारी

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

B.Tech की डिग्री, नोएडा Addl. CEO से लेकर DM की संभाली पद, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी  

IAS Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को अच्छे रैंक से पास करने के बाद IAS ऑफिसर बनते हैं. इसके बाद वर्किंग अनुभव के अनुसार प्रमोशन और अगल-अलग विभागों में ट्रांसफर किया जाता है. ऐसे ही यूपी कैडर की 2011 बैच की IAS ऑफिसर श्रुति (IAS Shruti) को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) का सीईओ बनाया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी डॉ. अरुणवीर सिंह के व्यक्तिगत कारणों से लंबी छुट्टी पर जाने के बाद दी गई है. इससे पहले श्रुति अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर कार्यरत थीं.

IAS श्रुति के पास प्राधिकरण की सभी प्रशासनिक और विकासात्मक गतिविधियों की जिम्मेदारी होगी. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि डॉ. अरुणवीर सिंह की अनुपस्थिति में प्राधिकरण के संचालन में कोई बाधा न आए. उनके नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और फिल्म सिटी जैसे अहम परियोजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

कंप्यूटर साइंस में हैं बीटेक 
श्रुति यूपी कैडर की 2011 बैच की IAS Officer हैं. उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद श्रुति ने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करके IAS Officer बन गई. उन्हें वर्ष 2017 में अपर मिशन निदेशक, एनएचएम बनाया गया है. इसके बाद नोएडा की एडिशनल सीईओ के पद पर रहीं. इसके बाद उन्हें बलरामपुर, फतेहपुर की डीएम और कलेक्टर बनाया गया. श्रुति को इसके बाद यमुना अथॉरिटी का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है.

कार्यशैली के लिए जाती हैं जानी
2011 बैच की आईएएस अधिकारी श्रुति अपने प्रशासनिक अनुभव और कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं. उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. श्रुति ने कार्यभार संभालते ही विकास परियोजनाओं की नियमित निगरानी और उनकी रफ्तार को बनाए रखने की योजना तैयार की है. डॉ. अरुणवीर सिंह की वापसी तक प्राधिकरण के सभी कार्यों की देखरेख श्रुति द्वारा की जाएगी. प्रशासनिक और विकासात्मक कार्यों में निरंतरता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें…
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
बिना लिखित परीक्षा के SAIL में नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बढ़िया मिलेगी सैलरी

Tags: IAS Officer, Noida Authority, UPSC, Yamuna Authority

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 14:45 IST

Read Full Article at Source