Last Updated:May 22, 2025, 08:59 IST
दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हुई फ्लाइट आमसान में एयरय टर्बुलेंस और ओलों की बरसात के बीच फंस गई. इस आफत का सामना करते हुए प्लेन का नोज भी टूट गया. आमसान में 20 मिनट के दौरान क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें आग...और पढ़ें

Delhi Srinagar Indigo Flight: इस फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस प्लेन में बैठे पैसेंजर की हालत लैंडिंग के दौरान क्या रही होगी. वहीं, सुरक्षित लैंडिंग के बाद उन्होंने इस प्लेन की हालत देखी होगी, तब उनके दिल में क्या गुजरी होगी? दरअसल यह फोटो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए रवाना हुए इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन की है. यह प्लेन श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान भयंकर हादसे का शिकार होते-होते बच गया.
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 करीब 227 पैसेंजर्स के साथ आईजीआई एयरपोर्ट से शाम करीब 5:13 बजे रवाना हुई थी. इस फ्लाइट को करीब 1.16 घंटे का सफर पूरा कर शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड होना था. शुरूआत के करीब एक घंटे तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे ही फ्लाइट ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए डिसेंड करना शुरू किया, एक के बाद एक नई आफत सामने आती चली गई. आफत भी ऐसी कि प्लेन में सवार पैसेंजर को ऐसा लगा कि शायद यह उनकी अंतिम फ्लाइट हो.
यह भी पढ़ें: थोड़ी सी जो पी ली है… मैडम ने प्लेन में मचाया ऐसा बवाल, FAA को ठोकना पड़ा ₹70 लाख का जुर्माना!
हर कोई लगा रहा था अपने आराध्य से गुहार
इस दौरान, प्लेन में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसने अपनी जिंदगी को बचाने के लिए अपने आराध्य से गुहार ना लगाई हो. बच्चे रो रहे थे, बड़ों की सांसें अटकी थीं, और हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. दरअसल, प्लेन जैसे ही जमीन की तरफ बढ़ा, सबसे पहले उसका सामना तूफान जैसी हवाओं से हुआ. इन तेज हवाओं की वजह से फ्लाइट की हालत कुछ ऐसी हो गई, जैसे बिन पानी मछली तड़प रही हो. एयर टर्बुलेंस में फंसे इस प्लेन के पैसेंजर बुरी तरह से घबरा चुके थे.
लगा प्लेन की दीवार चीर देंगे बर्फ के गोले
बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. एयर टर्बुलेंस से जूझते हुए यह प्लेन थोड़ा आगे बढ़ा ही था, तभी ओलों की बरसात होने लगी. करीब 800–900 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ रहे प्लेन से जब बर्फ के बड़े-बड़े गोले टकरा रहे थे, तब पैसेंजर्स को ऐसा लग रहा था जैसे वे एयरक्राफ्ट की दीवार चीरकर भीतर आ जाएंगे. करीब बीस मिनट तक दहशत का यह माहौल बना रहा. हालांकि, इस बीच कॉकपिट के भीतर मौजूद पायलट केबिन के हालात तो समझ रहे थे, लेकिन उन्हें भरोसा था कि वह इस मुसीबत को चीरकर सफलता पूर्वक आगे बढ़ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: चेहरे पर नजर आया पसीना, तो असफर ने पूछ लिया सवाल, जवाब के फेर में फंसा मुसाफिर, पहुंचा जेल
तिनके की तरह बिखर गई प्लेन की नोज
हालांकि इस बीच पायलट्स ने देखा कि बर्फ के कुछ गोले प्लेन की नोज पर लगे हैं. और इन गोलों की चोंट से प्लेन के नोज का एक हिस्सा तिनका-तिनका होकर हवा में बिखर गया. हालांकि तेज बारिश और लगातार ओलो की बरसात की वजह से प्लेन के इस नुकसान का सही अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल था. पायलट्स ने तुरंत इस बाबत श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी. करीब 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद इस प्लेन को पायलट्स ने अपनी काबिलियत और हिम्मत की बदौलत सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया.
क्षतिग्रस्त प्लेन को किया गया ग्राउंड
श्रीनगर में लैंडिंग के बाद प्लेन को एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (एओजी) घोषित कर दिया गया है. वहीं, इस बाबत इंडिगो का कहना है कि “हमारी फ्लाइट 6E2142 को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. केबिन क्रू ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया और प्लेन को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट में उतारा गया. पैसेंजर्स की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट पर सहायता दी गई. प्लेन की जांच और मरम्मत के बाद ही इसे उड़ान के लिए अनुमति दी जाएगी.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें