टीचर का घर पर रोज था आना-जाना, पत्नी की हरकत से पति था बेखबर, फिर एक दिन

7 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 17:47 IST

Wife Love Affair With Teacher: असम के नागांव में गुवाहाटी से अचानक घर लौटे एक पति ने पत्नी को स्कूल टीचर के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से में उसने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद वह खुद थाने गया ...और पढ़ें

टीचर का घर पर रोज था आना-जाना, पत्नी की हरकत से पति था बेखबर, फिर एक दिन

पत्नी को पति ने स्कूल टीचर के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

पति ने पत्नी और टीचर की हत्या की.पति ने थाने जाकर हत्या कबूल की.बच्चा सदमे में, डॉक्टरों की देखरेख में.

Wife Love Affair With Teacher: असम के नागांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पति देर रात घर लौटा तो बीवी किसी और के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई. पत्नी के साथ दिखा शख्स और कोई नहीं बल्कि पास के स्कूल का टीचर था. बस फिर जो हुआ उसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

35 साल के जॉयकांता दास गुवाहाटी में काम करते थे. वह अचानक बिना बताए नागांव के कम्पूर स्थित अपने घर पहुंच गए. रात करीब 11 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को स्कूल टीचर भास्कर नाथ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. घर में उनका 10 साल का बेटा भी था जो पास के कमरे में सो रहा था. गुस्से में आकर जॉयकांता ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया और दोनों को धारदार हथियार से मार डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- दो दुल्हन के साथ सुहागरात मनाएगा दूल्हा, अनोखे कपल की कहानी सुन घूम रहा सबका माथा

शर्मनाक राज़ के बाद सीधा पहुंचा थाने
हत्या करने के बाद जॉयकांता खुद कम्पूर पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने पुलिस को सारी बात बताई और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद कबूल किया कि वह गुवाहाटी से सीधे घर लौटा और वहां यह सब देखा. आसपास के लोगों ने भी बताया कि स्कूल टीचर का उस घर में अक्सर आना-जाना था. पत्नी और टीचर के रिश्ते की भनक पति को नहीं थी.

बच्चे की हालत गंभीर, सदमे में है मासूम
पुलिस ने बताया कि 10 साल के बच्चे ने मां और उस टीचर की हत्या अपनी आंखों से देखी. वह इतना डर गया कि बार-बार बेहोश हो रहा है. उसे तुरंत इलाज के लिए भेजा गया है. डॉक्टरों की टीम उसकी देखरेख कर रही है. जैसे ही वह थोड़ा ठीक होगा पुलिस उसका बयान लेगी. फिलहाल बच्चे को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया है. दूसरी ओर टीचर के परिजनों को शव लेने के लिए बुलाया गया है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam

homenation

टीचर का घर पर रोज था आना-जाना, पत्नी की हरकत से पति था बेखबर, फिर एक दिन

Read Full Article at Source