Last Updated:December 22, 2025, 21:08 IST
एक बुजुर्ग से टीटीई ने टिकट मांगा. उसने जेब से कुछ निकालने की कोशिश की, टीटीई को लगा कि शायद टिकट निकाल रहा होगा. उसने एक कागज दिखाया, जिसमें उसके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा की बात लिखी थी. टीटीई ने कहा कि कार्रवाई तो होगी ही.
स्टेशन पर लगातार की जा रही है जांच.झांसी. भारतीय रेलवे रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा के लिए लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. बगैर टिकट और अनाधिकृत टिकट यात्रा करने वाले को पकड़कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसी के तहत महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान में 257 मामलों में 1,20,230 रुपये का राजस्व वसूला गया. इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.
उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार 22 दिसंबर को छतरपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई कर राजस्व वसूलना था. अभियान के दौरान कुल 257 मामलों में बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 1,20,230 रुपए का राजस्व वसूला गया. इस दौरान एक बुजुर्ग से टीटीई ने टिकट मांगा. उसने जेब से कुछ निकालने की कोशिश की, टीटीई को लगा कि शायद टिकट निकाल रहा होगा. उसने एक कागज दिखाया, जिसमें उसके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा की बात लिखी थी. टीटीई ने पहले प्रणाम किया फिर टिकट मांगा, उसने कोई जवाब नहीं दिया. टीटीई ने कहा कि समाज सेवा अलग है, लेकिन बगैर टिकट होने पर कार्रवाई तो होगी.
इस अभियान के तहत स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों, प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, खान-पान स्टालों और अन्य यात्री क्षेत्रों की गहन जांच की गई. इस विशेष अभियान में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव, झांसी, मुख्य टिकट निरीक्षक मुख्यालय एम. एल. मीणा, मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप श्रीवास, खजुराहो, मुख्य टिकट निरीक्षक संदीप तिवारी, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, मुख्य टिकट निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानचंद, उप निरीक्षक विनोद कुमार राय, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सहित टिकट जांच एवं आरपीएफ स्टाफ ने भाग लिया.
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें और भारतीय रेलवे के नियमों का पालन करें. बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, जिससे रेलवे को आर्थिक क्षति होती है.
Location :
Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
December 22, 2025, 21:08 IST

1 hour ago
