टोंक : नगर गांव में 2 महीने में 24 लोगों की मौत, ग्रामीणों में फैली दहशत

1 month ago

दौलत पारीक.

टोंक. राजस्थान में मौसमी बीमारिया कहर बरपाने लग गई हैं. टोंक जिले के मालपुरा इलाके के नगर गांव में महज दो माह 24 लोगों की मौत हो गई है. गांव में औसतन हर दूसरे तीसरे दिन हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में आ गए. मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. अब डॉक्टर्स की टीम गांव पहुंची है. उसने वहां बीमार लोगों के ब्लड सेम्पल लिए हैं. गांव में इनमे से अधिकांश मौतें मौसमी बीमारियों से होने की आशंका जताई जा रही है.

मामले का खुलासा होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों में लीपापोती करने लग गया है. वह अब इन मौतों का वर्गीकरण करने में जुटा है. जानकारी के अनुसार मालपुरा इलाके में तेजी से डेंगू समेत अन्य मौसमी बिमारियां फैल रही हैं. इलाके में कई लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन वो किस बीमारी से हुई है इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. सबसे ज्यादा दहशत मालपुरा के नगर गांव में फैली है. वहां बीते दो महीने में 24 लोगों की मौत हो गई है.

जयपुर से टीम पहुंची नगर गांव
इनमें 14 मौतें अगस्त में 10 मौतें सितंबर माह में हुई है. उसके बाद से ग्रामीण खौफ के साए में है. इसकी सूचना पर जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीम शनिवार को नगर गांव पहुंची. डॉ. एमपी जैन के नेतृत्व में आई 4 सदस्यीय टीम ने नगर गांव में घर-घर पहुंचकर बीमार लोगों के खून के सेंपल लिए. टोंक से सीएमएचओ अशोक कुमार यादव और ब्लॉक स्तरीय टीम भी उनके साथ गांव पहुंची.

अगस्त में 14 और सितंबर में 10 मौतें हुईं
मालपुरा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संजीव चौधरी के अनुसार अगस्त में 14 और सितंबर में 10 मौतें हुईं. इनमें से 4 एक्सीडेंटल डेथ है. कुछ मौतें अन्य कारणों से भी हुई है. दोनों महीने में बुखार के 5 केस सामने आए हैं. जयपुर से आई टीम ने सेम्पल लिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. गांव में जगह जगह गंदगी और पानी भरा होने के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी. उसके बाद सरकारी तंत्र सक्रिय हुआ. लेकिन स्थानीय चिकित्सा विभाग मौत के कारणों की जानकारी नहीं जुटा पा रहा है.

चिकित्सा विभाग जुटा अपनी जान बचाने में
अब चिकित्सा विभाग मौत के कारणों का वर्गीकरण कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है. मौतों की वजह वृद्धावस्था और अन्य कारण गिनाए जा रहे हैं. जयपुर से आई टीम ने गांव में 13 लोगों के कफ, 6 के यूरिन और 17 लोगों के खून के सेंपल जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. वहीं 22 लोगों के यूरिन और ब्लड के सैंपल जिला स्तर पर भिजवाए गए हैं.

Tags: Big news, Rajasthan news, Tonk news

FIRST PUBLISHED :

September 29, 2024, 09:40 IST

Read Full Article at Source