Last Updated:August 26, 2025, 22:41 IST

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में एक अजीब विडंबना देखने को मिल रही है. एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है. दूसरी ओर, दोनों देश रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को अगले दस वर्षों के लिए नई दिशा देने में जुटे हैं. 25 अगस्त को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमेरिका के उच्चाधिकारियों के साथ 2+2 अंतर-सत्रीय संवाद किया. इसमें क्षेत्रीय सुरक्षा, ऊर्जा सहयोग, महत्वपूर्ण खनिजों की खोज, आतंकवाद-रोधी रणनीति और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका मेजर डिफेंस पार्टनरशिप के लिए 10 साल के ढांचे पर सहमति जताई. इसमें रक्षा उद्योग, विज्ञान और तकनीक सहयोग, परिचालन समन्वय और सूचना साझा करना शामिल है. साथ ही COMPACT पहल को और आगे बढ़ाने का निर्णय हुआ. क्वाड देशों के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित और समृद्ध बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई.
ट्रंप टैरिफ का क्या होगा असर
अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लागू करने का नोटिस जारी कर दिया है. यह शुल्क 48.2 अरब डॉलर के निर्यात पर असर डालेगा. सबसे ज्यादा असर वस्त्र, परिधान, रत्न-आभूषण, चमड़ा, समुद्री उत्पाद और मशीनरी पर पड़ेगा. हालांकि दवा, ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स इस दायरे से बाहर हैं.
अमेरिकी वित्त मंत्री ने भारत पर रूसी तेल को दोबारा बेचकर मुनाफाखोरी का आरोप लगाया है. अमेरिका का कहना है कि यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के दबाव का हिस्सा है.
टैरिफ पर भारत की नाराजगी
भारत ने इस फैसले को ‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’ बताया है. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, बढ़ा हुआ शुल्क भारतीय निर्यातकों की प्रतिस्पर्धा कम कर देगा. म्यांमार, थाइलैंड, बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देश अमेरिकी बाजार में सस्ते उत्पाद पहुंचा सकेंगे.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 22:41 IST