ट्रेन नंबर 15909 एक ही समय होती है 3 अलग-अलग स्टेशनों पर! कहते हैं जादुई रेल

7 hours ago

Last Updated:July 10, 2025, 08:02 IST

Avadh Assam Express Train- असम के डिब्रूगढ़ से राजस्‍थान के लालगढ़ तक चलते वाली ट्रेन नंबर 15909/15910 अवध असम एक्‍सप्रेस जादू से कम नहीं है, क्‍योंकि यह ट्रेन एक ही समय पर तीन-तीन स्‍टेशनों पर होती है. इसमें स...और पढ़ें

ट्रेन नंबर 15909 एक ही समय होती है 3 अलग-अलग स्टेशनों पर! कहते हैं जादुई रेल

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ राजस्‍थान तक चलती है यह ट्रेन.

हाइलाइट्स

अवध असम एक्‍सप्रेस देश की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली है ट्रेनचलने के बाद चाैथे दिन गंतव्‍य पर पहुंचती है यहएक ट्रेन के लिए सात रेक की होती है जरूरत

नई दिल्‍ली. अगर आपसे पूछा जाए कि एक ट्रेन एक समय में कितने स्‍टेशनों से गुजरती है तो शायद आपका जवाब एक होगा. सामान्‍य तौर पर यह सही हो सकता है लेकिन यहां पर आपका यह जवाब बिल्‍कुल गलत है. क्‍योंकि देश में रोजाना एक ही रूट पर दौड़ रही एक ही नंबर की ट्रेन तीन-तीन स्‍टेशनों से गुजरती है. सुनकर थोड़ा चौंकना लाजिमी है. पर यह सच है. आप भी यही सोच रहे होंगे कि कैसे होता है यह सब? आइए समझाते हैं, इस ट्रेन रहस्‍य-

देश में तीन तरह की ट्रेनें चलती हैं, पहली लोकल ट्रेन जो दिन में कई बार एक शहर से दूसरे शहर के बीच चक्‍कर लगाती है. दूसरी ऐसी ट्रेन जो आज चल और अगले दिन गतंव्‍य पर पहुंची फिर उधर से वापस आ जाती है. वहीं तमाम ट्रेनें लंबी तक जाती हैं, जिसको सफर पूरा करने में 24 घंटे से समय ज्‍यादा लगता है.

इस तरह समझिए

अगर कोई ट्रेन कम दूरी के बीच चलती है तो गंतव्‍य तक पहुंचने में 24 घंटे से कम समय लेती है, वो ट्रेन एक समय में एक ही स्टेशन पर होगी. लेकिन ऐसी ट्रेन जो अंतिम स्‍टेशन तक पहुंचने में 24 घंटे से अधिक का समय लगाती है, वो ट्रेन एक समय में दो स्‍टेशनों पर हो सकती है. इतना ही नहीं जो ट्रेन 48 घंटे से अधिक समय में सफर पूरा सकती है, वो एक समय में तीन स्‍टेशनों पर हो सकती है. हालांकि एक समय में तीन स्‍टेशनों पर पहुंचने वाली ट्रेन रोज चलेगी. क्‍योंकि साप्‍ताहिक या सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेनें में ऐसा नहीं होता है. एक एक या दो स्‍टेशनों पर हो सकती है.

यह है तिलस्‍म का राज

अवध-असम एक्‍सप्रेस 15909 नंबर की ट्रेन सुबह डिब्रूगढ़ से 10.20 बजे चलती है. उसी समय इसी नंबर की दूसरी ट्रेन सुबह 10.45 बजे बिहार के कटियार जंक्‍शन से चलती है, जो डिब्रूगढ़ से 1166 किमी. दूर है. यह वो ट्रेन है जो डिब्रूगढ़ से एक दिन पूर्व चलती है. वहीं उसी समय एक और ट्रेन 2247 किमी. दूर सुबह 10.38 बजे उत्‍तर प्रदेश के बरेली स्‍टेशन पर खड़ी होती है, यह वो ट्रेन होती है जो दो दिन पूर्व डिब्रूगढ़ से चली होती है. इस तरह एक ही नंबर की तीन ट्रेनें अलग अलग स्‍टेशनों पर खड़ी मिल सकती हैं.

ट्रेन एक लेकिन सात रेक की जरूरत

चूंकि अवध-असम एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर 15909/15910 रोजाना चलने है, इसलिए इसमें सात-सात ट्रेन सेट की जरूरत पड़ती है. पहले स्‍टेशन से चलने के बाद ट्रेन चौथे दिन अपने गंतव्‍य तक पहुंचती है. यही वजह है कि दोनों ओर से तीन-तीन रेक की जरूरत होती है. वहीं एक ट्रेन सेट एक्‍स्‍ट्रा में रखा जाता है.

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

ट्रेन नंबर 15909 एक ही समय होती है 3 अलग-अलग स्टेशनों पर! कहते हैं जादुई रेल

Read Full Article at Source