Last Updated:August 21, 2025, 17:46 IST
Delhi News: ट्रेन में मिला एक अनजान हमसफर चेन्नई से दिल्ली आ रही एक महिला के लिए जीवनभर का दर्द बन गया. इस मामले में महिला के सामने ऐसे ऐसे मोड़ आए, जो उसके लिए किसी सपने से कम नहीं था.

3 Month Old Child Kidnapped from Train: एक माँ की करुण चीख, एक मासूम की नन्हीं साँसें और एक अपराधी का लालच… यह सब कुछ मंगलवार को अनंद पर्वत इलाके में घटित उस घटना में सिमट गया. दरअसल, इस कहानी शुरुआत चेन्नई से दिल्ली को रवाना हुई एक ट्रेन से होती है. चेन्नई मूल की एक महिला अपने तीन महीने के बच्चे को गोद में लिए ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. सफर में सहयात्री के रूप में उसके पास एक अनजान युवक आकर बैठ गया.
जितेंद्र कुमार नाम का यह युवक बातचीत में इतना सहज और दोस्ताना लगा कि महिला ने उससे न केवल खूब बातें कीं बल्कि अपना भरोसा भी बांट लिया. दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर तक साझा कर लिए. महिला को जरा भी अंदाजा न था कि उसकी मासूमियत को किसी और मकसद से इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रेन से उतरने के बाद वह जब अपने रिश्तेदार के घर की ओर बढ़ी, तो वही युवक भी साथ-साथ चल पड़ा. परंतु यह साथ ज्यादा देर का न था. मौके का फायदा उठाकर युवक तीन माह के उस मासूम को गोद में उठाकर भाग निकला.
अचानक हुई इस घटना से महिला को कुछ समझ नहीं आया. वह कुछ समय तक बदहवासी की हालत में भागने हुए आरोपी को देखती रही. चंद ही पलों में जब उसे अहसास हुआ कि दुनिया कोई उसके हाथों से छीन कर ले गया है. यह अहसास होते ही महिला ने फूट-फूट कर रोने लगी. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास लोग जमा हुए और मामले की खबर पुलिस तक पहुंच गई. अनंद पर्वत थाने में मामला दर्ज किया गया. यह कोई साधारण अपहरण नहीं था, बल्कि एक मां के दिल का टुकड़े को उससे जुदा कर दिया गया था.
खंगाले गए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की. पूरे मामले पर सीधे तौर पर डीसीपी सेंट्रल निधान वालसन और एडिशनल डीसीपी सेंट्रल प्रशांत चौधरी अपनी नजर बनाए हुए थे. जांच टीम ने एक-एक पल की कड़ियां जोड़नी शुरू कीं. करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. उन धुंधली तस्वीरों के बीच अपराधी की परछाई साफ होती गई. चेहरे की पहचान के लिए आरपीएस सॉफ़्टवेयर का सहारा लिया गया. धीरे-धीरे पुलिस उस शख्स की पहचान तक पहुंच गई. आरोपी की पहचान 32 साल के जितेंद्र कुमार के तौर पर की गई, जो राजस्थान के खेतड़ी का रहने वाला था.
आरोपी की खोज में राजस्थान पहुंची दिल्ली पुलिस
पुलिस की जांच की रफ्तार थमी नहीं. स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी का पीछा करते हुए टीम राजस्थान पहुंच गई. खेतड़ी कस्बे में छापेमारी हुई और आखिरकार वह युवक पुलिस के शिकंजे में आ गया. सबसे बड़ी राहत की खबर यह रही कि मासूम शिशु सुरक्षित मिल गया. पूछताछ में जितेंद्र ने कबूल किया कि उसके एक रिश्तेदार ने उससे कहा था कि परिवार में बेटा नहीं है, इसलिए गोद लेने के लिए एक बच्चा दिला दे. बदले में आर्थिक मदद का वादा किया गया. लालच ने इंसानियत को ताक में रखकर उसने मासूम के अपहरण की योजना बना डाली.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 21, 2025, 17:46 IST