Last Updated:October 07, 2025, 09:11 IST
Indian Railways- ट्रेनों और स्टेशनों पर बारिश के बाद चूहों और कीट पतंगों से यात्री परेशान हो जाते हैं. इनके राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने लगातार अभियान चलाया है.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा कराने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. ट्रेनों और स्टेशनों पर आरपीएफ तथा जीआरपी लगातार गश्त करती है, बदमाशों और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, लेकिन ट्रेनों और स्टेशनों में यात्रियों के ऊपर एक अलग तरह का हमला हो रहा है, इन हमलावरों के सामने जीआरपी और आरपीएफ भी बेबस नजर रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अलग से एक्शन प्लान बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
भारतीय रेलवे के 7000 से अधिक छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन हैं. इनसे 13000 से अधिक पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं. ट्रेनों और स्टेशनों पर चूहों-कीड़ों की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं. इनकी वजह से यात्री सीट छोड़ देते हैं. यह समस्या तमाम स्टेशनों और ट्रेनों में हो रही है, इसकी शिकायत भी यात्रियों ने भारतीय रेलवे से की है. यात्रियों को इस समस्या से राहत दिलाने के लिए रेलवे ने अभियान चलाया है.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार के अनुसार यात्रियों को ट्रेनों और स्टेशनों में चूहों राहत दिलाने के लिए 363 और कीड़ों की रोकथाम के एि 316 अभियान चलाए गए हैं. यह अभियान उन ट्रेनों और स्टेशनों पर चलाया गया है, जहां पर इस तरह की शिकायत मिली थी. उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान आगे जारी रहेंगे.
ये समस्या ट्रेनों में सभी क्लास में
चूहों और कीड़ों की यह समस्या स्लीपर से लेकर एसी क्लास में हो रही है. स्लीपर क्लास में विंडो खुली होने से चूहे और कीड़े अंदर आ जाते हैं तो एसी क्लास का हाल और भी खराब हेा जाता है. अगर एक भी कीड़ा या चूहा गेट खुलने के साथ अंदर आ गया तो उसका बाहर निकलना मुश्किल हेा जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 07, 2025, 09:11 IST