Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 05, 2025, 18:44 IST
Gopalganj Crime News: गोपालगंज में रिटायर्ड फौजी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार वह अपराधियों के निशाने पर नहीं थे, लेकिन उनकी जान बेवजह ही चली गई. इस मामले में मुख्य आरोपी को गोपालगंज पुलि...और पढ़ें
रिटायर्ड फौजी हत्याकांड का गोपालगंज पुलिस ने उद्भेदन किया.
हाइलाइट्स
रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.गोपालगंज पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी बदमाश राजकिशोर प्रसाद अरेस्ट किया. 2 फरवरी को टाइल्स व्यवसायी पर हमला किया गया, रिटायर्ड फौजी की हुई थी मौत.गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में दिन-दहाड़े टाइल्स व्यवसायी पर हमला कर रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गोपालगंज पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सीवान के रहनेवाले बदमाश राजकिशोर प्रसाद को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद की जमीन विवाद में कैसे हुई रिटायर्ड फौजी की हत्या, पुलिस के खुलासे पर इस रिपोर्ट में सब साफ हो गया है.बता दें कि बीते 2 फरवरी को मीरगंज शहर में पुलिस की गश्ती और चुस्ती को चुनौती देते हुए अपराधियों ने खूनी साजिश रची और रिटायर्ड फौजी को गोलियों से छलनी कर दिया था. हत्या के बाद गोपालगंज से लेकर राजधानी पटना तक हाहाकार मच गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआइजी निलेश कुमार वर्मा को जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा था.
अब सीवान और गोपालगंज पुलिस की एसआइटी ने संयुक्त छापेमारी में मुख्य आरोपित राजकिशोर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी स्व. मुंशी पंडित का पुत्र राजकिशोर पंडित बताया गया. वहीं, हत्याकांड में साजिशकर्ता शेख अलीमुल्लाह उर्फ ठेकेदार और गोली चलानेवाले इसके तीनों पुत्र शाहनवाज आलम, सरफराज आलम समेत अन्य अपराधी फरार बताये जा रहे हैं. एसआइटी इनकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. एसपी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर वारदात हुई है. टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद और राजकिशोर पंडित के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन विवाद के क्रम में ही पूर्व में बड़हरिया थाना क्षेत्र में एक हत्या हुई थी. व्यवसायी नयन प्रसाद के द्वारा गलत तरीके से जमीन को कब्जा करने की कोशिश की गयी, इसलिए राजकिशोर प्रसाद व शेख अलीमुल्लाह उर्फ ठेकेदार ने मिलकर साजिश रचकर हमला किया. टाइल्स दुकान में नयन प्रसाद को बचाने में सत्येंद्र सिंह को गोली लगी, जिनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
टाइल्स व्यवसायी पर हुए हमले और रिटायर्ड फौजी की हत्या के बाद एसपी अवधेश दीक्षित ने सीवान और गोपालगंज पुलिस की एक एसआइटी का गठन किया. एसआइटी ने टेक्निकल और मैनुअल इनपुट पर जांच शुरू करते हुए अपराधियों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी से लेकर झारखंड तक ताबड़तोड़ छापेमारी चली. एसआइटी को सफलता मिली और सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले राजकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद ने बड़हरिया में गलत तरीके से जमीन का कब्जा किया था. जिससे राजकिशोर प्रसाद और बड़हरिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले ठेकेदार उर्फ अनिमुल्लाह ने मिलकर नयन प्रसाद पर हमला करने की कोशिश की. गोली लगने के बाद नयन प्रसाद बच गये, जबकि रिटायर्ड फौजी सत्येंद्र सिंह को गोली लग गयी. जिससे सत्येंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पुलिस के खुलासे का अहम तथ्य
-टाइल्स कारोबारी नयन प्रसाद विवादित जमीन की खरीद-बिक्री करते थे, जबरन कब्जा करवाते थे.
-बड़हरिया में विवादित जमीन खरीदी और उसे जबरन कब्जा भी करवाया. विवाद इसी को लेकर था.
-नयन प्रसाद पर पूर्व में हत्या का केस थाने में दर्ज हुआ था. पुलिस की जांच में नाम निकल गया था.
-नयन प्रसाद एवं राजकिशोर पंडित के बीच सीवान के गौसीहाता में जमीन का विवाद चला आ रहा.
-शेख अलीमुल्लाह उर्फ ठेकेदार ने साजिश रची, इनके बेटे शाहनवाज, सरफराज आदि ने गोली मारी.
-रिटायर्ड फौजी सतेंद्र सिंह से अपराधियों या हमलावरों से कोई विवाद नहीं था. बेवजह में जान गयी.
-टाइल्स व्यवसायी नयन प्रसाद की हत्या के लिए गौसीहाता में अपराधियों ने की थी कई बार रेकी.
-हत्या के लिए हथियार सप्लाइ करनेवाले अपराधियों की एसआइटी ने पहचान कर ली, तलाश जारी.
-एसआइटी ने सीवान के अलावा यूपी और झारखंड में छिपे हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी की.
-हत्या के 72 घंटे के अंदर गोपालगंज व सीवान पुलिस की एसआइटी ने खुलासा का दावा किया है.
बहरहाल, गोपालगंज पुलिस ने इस गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है. बाकी के चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी से लेकर झारखंड तक एसआइटी की छापेमारी चल रही है. हालांकि, गोपालगंज में बिगड़ती कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में है और विपक्षी आरजेडी लगातार इसको लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 05, 2025, 18:44 IST