तब तक जूता नहीं पहनूंगा...बीजेपी के किस नेता ने लिया सरकार गिराने का संकल्प, किसके लिए बजी खतरे की घंटी?
/
/
/
तब तक जूता नहीं पहनूंगा...बीजेपी के किस नेता ने लिया सरकार गिराने का संकल्प, किसके लिए बजी खतरे की घंटी?
चेन्नई. तमिलनाडु की सियासत में अचानक से उबाल आ गया है. प्रदेश भाजपा के प्रमुख के. अन्नामलाई ने ऐसा प्रण किया है, जिससे आमलोग के साथ ही नेता भी भौंचक्के हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पैरों से जूता उतारा और कहा कि अब वह तब तक जूते नहीं पहनेंगे जब तक प्रदेश से DMK की सरकार को हटा न दें. तमिलनाडु में पिछले कुछ दशकों से DMK और AIADMK के बीच तमिलनाडु की सत्ता का चक्र घूम रहा है. बीजेपी सालों से प्रदेश में अपने पैठ बनाने की कोशिश में जुटी है. अब उसी मुहिम को धार देने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अनोखा प्रण लिया है.
FIRST PUBLISHED :
December 26, 2024, 18:54 IST