Gurugram Crime: घर के आगे बैठा था एस्ट्रोलॉजर, तभी आई थार और फिर...युवती के चक्कर में 3 घंटे तक घुमाते रहे
/
/
/
Gurugram Crime: घर के आगे बैठा था एस्ट्रोलॉजर, तभी आई थार और फिर...युवती के चक्कर में 3 घंटे तक घुमाते रहे
सोहना. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना की फ्रेंड्स कालोनी में घर के पास से थार सवार युवकों ने फिल्मी अंदाज में एक एस्ट्रोलॉजर युव का अपहरण कर लिया. एस्ट्रोलॉजर को आरोपी अपनी थार गाड़ी में 3 घंटे तक घुमाते रहे और फिर केएमपी के पास उतार कर मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने युवक से वीडियो पर कबूल नामा भी करवाया और मारपीट भी की. हालांकि, इस दौरान युवक के परिजनों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित कर दिया. जिसकी भनक पाते ही आरोपी युवक को केएमपी पर छोड़कर फरार हो गए, आरोपियों के साथ इस मामले में एक महिला भी शामिल है. पीड़ित के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और अब मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित युवक ने बताया कि 11 बजे वह अपनी दुकान के सामने बैठा हुआ था. इसी दौरान ब्लैक रंग की थार में कुछ युवक आए. युवकों उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया. उसे लेकर पहले स्पोर्ट्स विला लेकर गए और बाद में उसे केएमपी की तरफ निकल गए.
पीड़ित युवक बलबीर ने बताया कि वह वास्तु शास्त्र का काम करता है. वह मुंबई में रहता है और मामला किसी युवती का बताया जा रहा है. जिसको लेकर आरोपी लगातार बात कर रहे था. आरोपी उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. हालांकि इस मामले में जब आरोपियों को पुलिस के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे केएमपी पर ही युवक को छोड़कर वहां से फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि जाते समय आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उनके बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देंगे. युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई मुंबई रहता है और वह कुछ दिनों के लिए घर पर आया है. साथ में कुछ दुकानें हैं जो उन्होंने रेंट पर दे रखी हैं, जिसमें एक नौकर रहता है जो कि किसी युवती के संपर्क में था. इसी मामलों को लेकर उसके भाई का अपहरण किया गया. इस मामले को लेकर जांच अधिकारी महावीर ने बताया कि इस मामले में अपहरण करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. जगह-जगह की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
FIRST PUBLISHED :
December 27, 2024, 07:52 IST