Earthquake News: भारत के पड़ोस में कांप उठी धरती, सुबह-सुबह सहम उठे लोग
Earthquake News: अफगानिस्तान में शुक्रवार को तड़के सुबह-सुबह धरती कांपी है. खबर मिली है कि अफगानिस्तान के फैजाबाद 73 किलोमीटर दक्षिण में 4.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से अभी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. volcanodiscovery.com के अनुसार भूकंप की गहराई 180 किलोमीटर थी. मिले रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार के तड़के सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के बदख्शां के पास था. वहीं रात के 1 बजकर 11 मिनट पर अफगानिस्तान बॉर्डर पर 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.
Tags: Afghanistan latest news, Earthquake News
FIRST PUBLISHED :
December 27, 2024, 07:53 IST