Last Updated:May 01, 2025, 12:53 IST
26/11 हमले की जांच में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है. जांच को आरोपी तहव्वुर राणा के वॉइस और राइटिंग के सैंपल लेने की छूट मिल गई है. इससे यह पता चल पाएगा कि क्या मुंबई हमले के दौरान वह फोन से निर्देश जारी कर रहा थ...और पढ़ें

तहव्वुर राणा के वॉइस सैंपल से खुलेगा राज.
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा के वॉइस और राइटिंग सैंपल लेने की अनुमति मिली.एनआईए को 26/11 हमले की जांच में बड़ी सफलता.राणा का वॉयस सैंपल कॉल रिकॉर्ड्स से मिलान किया जाएगा.दिल्ली की एक अदालत ने एनआईए को 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की वॉइस और हैंराइटिंग के नमूने लेने की अनुमति दे दी है. एक सूत्र ने बताया कि विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी थी. उन्होंने एजेंसी द्वारा दायर एक आवेदन पर 30 अप्रैल को यह आदेश पारित किया.
26/11 के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा को भारत लाया गया था, जो एक अमेरिकी नागरिक है. 4 अप्रैल को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसके भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ उसकी समीक्षा याचिका खारिज कर दी गई थी.
एजेंसियों के अनुसार, एनआईए ने सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि उन्होंने राणा से 26/11 मुंबई हमलों से संबंधित पर्याप्त मात्रा में रिकॉर्ड और सबूतों के साथ पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान वह टालमटोल करता रहा है. रिमांड बढ़ाने का अनुरोध करते हुए, एजेंसी ने कहा कि पूछताछ पूरी करने के लिए और हिरासत की आवश्यकता है.
एनआईए का कहना है कि राणा का वॉयस सैंपल 26/11 हमले से जुड़े कॉल रिकॉर्ड्स से मिलान करने के लिए जरूरी है. इससे यह पुष्टि होगा कि क्या वह हमले के दौरान फोन पर निर्देश दे रहा था. इसके लिए राणा की सहमति जरूरी होगी और अगर वह मना करता है, तो सैंपल लेने के लिए कोर्ट की अनुमति लेना जरूरी था. सैंपल कलेक्शन सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. राणा पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त डेविड कोलमैन हेडली को मुंबई में टारगेट्स की रेकी के लिए फर्जी कवर दिया था.
26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने समुद्री मार्ग का उपयोग करके भारत की वित्तीय राजधानी में घुसने के बाद रेलवे स्टेशन, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केंद्र पर समन्वित हमला किया था. लगभग 60 घंटे तक चले हमले में 166 लोग मारे गए थे.
Location :
New Delhi,Delhi