Last Updated:May 01, 2025, 14:06 IST
Silk saree in 1 rupees: गोदावरीखानी की एक साड़ी शॉप सिर्फ 1 रुपये में 5,000 की रेशमी साड़ी दे रही है. बस भगवान राम पर 100 शब्दों का निबंध लिखना होगा. लकी ड्रा से चुने गए विजेता को यह ऑफर मिलेगा.

एक रुपये में साड़ी
हर महिला की अलमारी में एक खूबसूरत रेशमी साड़ी होना जरूरी माना जाता है. खासकर त्योहारों, पारिवारिक आयोजनों और पारंपरिक अवसरों पर महिलाएं रेशमी साड़ी पहनना पसंद करती हैं. यह न सिर्फ उनकी खूबसूरती को बढ़ाती है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान भी बनती है. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि 5,000 रुपये की साड़ी सिर्फ एक रुपये में मिल सकती है, तो क्या आप इस मौके को छोड़ेंगी?
गोदावरीखानी में आया बंपर ऑफर
तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले के गोदावरीखानी शहर के लक्ष्मी नगर में स्थित ‘श्री लक्ष्मी गणपति साड़ीज़’ ने अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखा ऑफर शुरू किया है. यह ऑफर 22 मई को हनुमान जयंती के खास मौके पर लकी ड्रा के जरिए निकाला जाएगा. इसमें विजेता को एक शानदार रेशमी साड़ी, जिसकी कीमत 5,000 रुपये है, सिर्फ एक रुपये में दी जाएगी.
सिर्फ निबंध लिखना है और हो सकता है आप विजेता
इस ऑफर को पाने के लिए किसी खरीदारी की जरूरत नहीं है. इसके लिए बस आपको भगवान राम के जीवन पर कम से कम 100 शब्दों का एक निबंध लिखना होगा और उसे दुकान के पते पर भेजना होगा. निबंध की क्वालिटी और विषय वस्तु के आधार पर ही आपको लकी ड्रा में शामिल किया जाएगा.
रामायण के माध्यम से संस्कृति से जुड़ने की कोशिश
दुकान के मैनेजर वेमुला कृष्णा का कहना है कि इस ऑफर का मकसद सिर्फ साड़ी बेचना नहीं, बल्कि लोगों को भारतीय संस्कृति और खासतौर पर भगवान राम के आदर्शों से जोड़ना है. उनका मानना है कि आज के युवाओं को भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों के लिए बोनस ऑफर
वेणुला कृष्णा ने बताया कि जो लोग इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ‘श्री लक्ष्मी गणपति साड़ीज़’ को फॉलो करेंगे, उन्हें अतिरिक्त छूट दी जाएगी. इसके अलावा, जो लोग 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं, वे 2,500 रुपये तक की साड़ी जीतने का मौका भी पा सकते हैं.
यहां भेजें अपना निबंध और जीतें शानदार साड़ी
अगर आप भी इस शानदार ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आज ही भगवान राम पर 100 शब्दों का निबंध लिखें और नीचे दिए गए पते पर भेज दें:
पता: श्री लक्ष्मी गणपति साड़ीज़, लक्ष्मी नगर, गोदावरीखानी, पेड्डापल्ली जिला, तेलंगाना – 505209
फोन: 97042 29311
एक रुपये में पांच हजार की कमाई – मौका है, मत छोड़िए!
त्योहारों के इस मौसम में जहां महंगाई हर चीज़ को महंगा बना रही है, वहीं यह ऑफर न सिर्फ आपकी जेब का ख्याल रखेगा बल्कि आपको हमारे महान ग्रंथों से जोड़ने का मौका भी देगा. तो देर किस बात की? कलम उठाइए, भगवान राम पर लिखिए और अपनी किस्मत आजमाइए.