Last Updated:February 05, 2025, 17:33 IST
तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों को तबादला या रिटायरमेंट चुनने को कहा गया है. TTD ने 18 कर्मचारियों पर हिंदू परंपराओं का पालन न करने पर कार्रवाई की है.
तिरुपति मंदिर बोर्ड ने 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
तिरुमला मंदिर में गैर-हिंदू कर्मचारियों को ट्रांसफर या रिटायरमेंट का आदेश.TTD ने 18 कर्मचारियों पर हिंदू परंपराओं का पालन न करने पर कार्रवाई की.गैर-हिंदू कर्मचारियों को सरकारी विभागों में ट्रांसफर या VRS का विकल्प.तिरुमला. तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर बाालााजी मंदिर में काम करने वाले सभी गैर- हिंदू कर्मचारियों को तबादला या फिर रिटायरमेंट के विकल्प में से एक को चुनने के लिए कहा गया है. तिरुमला के तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अपने उस नियम के उल्लंघन के कारण 18 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें कर्मचारियों को हिंदू परंपराओं का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
TTD बोर्ड के अध्यक्ष बी.आर. नायडू के नेतृत्व में पहले ही यह स्पष्ट किया गया था कि केवल हिंदू कर्मचारी ही TTD में कार्य कर सकते हैं. हालांकि, जांच में पाया गया कि ये 18 कर्मचारी गैर-हिंदू परंपराओं का पालन कर रहे थे, जिसके कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.
TTD बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार इन कर्मचारियों को TTD के मंदिरों और संबद्ध विभागों से हटा दिया जाएगा. साथ ही उन्हें किसी भी हिंदू धार्मिक आयोजन या कार्यों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन कर्मचारियों को दो विकल्प दिए गए हैं –
– सरकारी विभागों में ट्रांसफर
– स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के लिए आवेदन
अगर वे इन दोनों में से किसी भी विकल्प को स्वीकार नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बी.आर. नायडू ने पहले भी इस बात पर जोर दिया था कि तिरुमला हिंदू आस्था और पवित्रता का प्रतीक बना रहना चाहिए. 1989 के एंडॉमेंट एक्ट के अनुसार, TTD कर्मचारियों को हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करना आवश्यक है, और बोर्ड ने इस नियम के उल्लंघन को TTD की पवित्रता और भक्तों की भावनाओं के लिए हानिकारक माना. भाजपा नेता और TTD बोर्ड के सदस्य भानु प्रकाश रेड्डी ने इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि TTD में जितने भी गैर-हिंदू कर्मचारी हैं, उन्हें हटाने के लिए वह तैयार हैं.
Location :
Tirumala,Chittoor,Andhra Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 17:33 IST