झुंझुनूं. झुंझुनूं के एक युवक से व्हाट्सऐप पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. रुपये नहीं देने जान से मारने की धमकी दी गई है. मामला झुंझुनूं शहर का है. फिरौती के लिए युवक के पास कॉल एक या दो बार नहीं बल्कि तीन दिन में पांच बार आया. धमकी देने वाले शख्स ने पीड़ित को कहा मुझे पता है तुम गौसेवक नहीं बल्कि प्रोपर्टी डीलर हो. रुपये नहीं दिए तो जान से हाथ धो बैठोगे.
कोतवाली थानाप्रभारी पवन चौबे ने बताया-शहर के वार्ड 46 निवासी प्रवीण स्वामी ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी है. उसमें उसने बताया कि 29 अक्टूबर को उसके व्हाट्सऐप पर दोपहर में वॉयस कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताते हुए अपना नाम वीरेंद्र चारण बताया. उसने सामान्य बात करते हुए खुद के ग्रुप की मदद करने की बात कही. पीड़ित प्रवीण ने कहा कि मैं अभी व्यस्त हूं, बाद में बात करूंगा.
धमकी देने वाले ने बार-बार किया कॉल
प्रवीण ने बताया कि उसी दिन शाम को फिर से व्हाट्सऐप पर कॉल आया और सामने वाले शख्स ने धमकी भरे लहजे में बात की. इसके कारण प्रवीण ने फोन काट दिया. इसके बाद 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के करीब कॉल आया और 50 लाख रुपये की डिमांड की गई. रुपये नहीं देने से मना कर दिया तो फोन काट दिया. फिर शाम को करीब साढ़े पांच बजे कॉल कर धमकी दी. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि मुझे सब पता है. मैंने जानकारी कर ली है तुम गौ सेवक नहीं हो बल्कि प्रॉपर्टी का व्यवसाय करते हो. फोन करने वाले शख्स ने चार दिन का समय दिया और जान से मारने की धमकी दी.
डिमांड 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक बढ़ गई
उसके बाद 31 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे फिर से उसी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आया और 5 दिन का समय देते हुए 1 करोड़ रुपये की मांग की. मांग पूरी नही करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस पर प्रवीण घबरा गया और वह पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Tags: Crime News, Gangsters and criminals
FIRST PUBLISHED :
November 3, 2024, 09:19 IST