Last Updated:May 24, 2025, 19:20 IST

तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव का जिक्र किया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
तेजप्रताप यादव की शादी साल 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी.तेजप्रताप ने कुछ माह बाद ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी थी.2025 तक इस तलाक की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है.नई दिल्ली. तेजस्वी यादव के बड़े भाई और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव क्योंकि उन्होंने एक सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक पोस्ट किया था. तेजप्रताप यादव की यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था. वहीं तेजप्रताप यादव ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
तेजप्रातप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उनका और अनुष्का यादव का प्यार पिछले 12 साल से चल रहा है. पर तेजप्रताप यादव चाहकर भी उनके साथ शादी नहीं कर सकते हैं और इसके पीछे वजह है आईपीसी की धारा 494. अब आप कहेंगे दो प्यार करने वाले लोगों को कानून शादी करने से कैसे रोक सकता है.
आखिर तेजप्रताप यादव का पोस्ट क्या था?
तेजप्रताप यादव ने पोस्ट में लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. तेज प्रताप ने आगे लिखा कि वह काफी समय से यह बात सबके सामने रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहें. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हिम्मत करके फेसबुक के माध्यम से अपने दिल की बात साझा करने का फैसला किया है.
तेजप्रताप की वैवाहिक स्थिति क्या है?
तेजप्रताप यादव की शादी साल 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं और तेजप्रताप ने साल 2018 में ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी थी. हालांकि साल 2025 तक इस तलाक की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है यानी कानूनन तेजप्रताप अब भी शादीशुदा हैं.
क्या है आईपीसी की धारा 494
आईपीसी की इस धारा के तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली शादी के रहते हुए दूसरी शादी करता है, तो यह द्विविवाह (Bigamy) कहलाता है, जो एक गंभीर आपराधिक अपराध है.
क्या कहती है धारा 494
जो कोई भी किसी जीवित पति या पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करता है, वह सात साल तक की जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है. यानी तेजप्रताप अगर ऐश्वर्या राय से तलाक फाइनल होने से पहले अनुष्का यादव से शादी करते हैं, तो यह धारा उनके खिलाफ लग सकती है.
क्या कहता है हिंदू विवाह अधिनियम 1955
हिंदू विवाह अधिनियम में कहा गया है कि दोनों पक्षों को शादी के समय अविवाहित या तलाकशुदा होना चाहिए. इसका साफ मतलब है कि जब तक तेजप्रताप का तलाक कोर्ट से फाइनल नहीं हो जाता, तब तक वे किसी और से शादी नहीं कर सकते.
Location :
New Delhi,Delhi