Last Updated:March 23, 2025, 13:48 IST
दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे यशवंत वर्मा के घर पर 15 मार्च को आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तो अंदर जले हुए नोटों की गड्डियां बरामद हुई थी. आज यानी 23 मार्च को न्यूज18 की टीम ने उनके घर के ...और पढ़ें

कूड़े में मिले नोट. (News18)
दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़े नोट कांड को लेकर पूरे देश में हो-हल्ला है। देश की कई पॉलिटिकल पार्टी उन्हें पद से हटाने की मांग कर चुकी हैं। इसी बीच नोट कांड के आठ दिन बाद यानी आज रविवार को उनके दिल्ली स्थित अवास के बाहर जले हुए नोट न्यूज18 इंडिया की टीम ने बरामद किए. घर में आग लगने के बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम ने अंदर जले हुए नोटों की गड्डियां बरामद की थी. आज न्यूज18 की टीम जब जज साहब के घर के बाहर पहुंची तो वहां आधे जले में नोट के टुकड़े मिले. मामला जैसे ही टीवी पर आया दिल्ली पुलिस की टीम भी वहां पहुंची और नोट को कब्जे में ले लिया।
First Published :
March 23, 2025, 13:30 IST