थरूर ने की कांग्रेस के लिए बैटिंग, प्रियंका के सुर में मिलाया सुर, आखिर क्यों?

4 hours ago

Last Updated:December 16, 2025, 14:00 IST

Shashi Tharoor Supports Priyanka Gandhi: कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर ने लंबे समय बाद लोकसभा में अपनी पार्टी का साथ दिया है. मनरेगा की जगह विकसित भारत जी राम जी योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाए गए विधेयक का विरोध करते हुए शशि थरूर ने कहा कि ये काम न करो, राम का नाम बदनाम न करो. उन्होंने इस मसले पर प्रियंका गांधी के सुर में सुर मिलाया.

थरूर ने की कांग्रेस के लिए बैटिंग, प्रियंका के सुर में मिलाया सुर, आखिर क्यों?शशि थरूर ने लोकसभा में लंबे समय बाद अपनी पार्टी के पक्ष में बोला है.

Shashi Tharoor Supports Priyanka Gandhi:  केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में विकसित भारत जी राम जी विधेयक पेश कर दिया. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह विधेयक पेश किया. विधेयक पेश किए जाने के वक्त सदन में संक्षिप्त चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस विधेयक विरोध किया. उन्होंने कहा कि हर योजना का नाम बदलने की सनक से देश पर खर्च बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक में कई ऐसे प्रावधान है जिस पर विपक्ष को आपत्ति है. इसमें सबसे बड़ी चिंता इस योजना को लागू करने के खर्च में केंद्र की भागीदारी को घटना है. मनरेगा योजना में केंद्र की भागीदार 90 फीसदी है जबकि इस प्रस्ताविक कानून में उसकी भागीदारी घटकर 60 फीसदी हो जाएगी. इस विधेयक का तमाम विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी बात रखी.

राम का नाम बदनाम न करो

शशि थरूर ने इस योजना का नाम बदलने का विरोध करते हुए कहा कि मेरे बचपन में गाते थे. देखो ऐ दीवानों ये काम न करो, राम का नाम बदनाम न करो. इस गाने के जरिए शशि थरूर ने विधेयक का नाम बदलने का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने इस प्रस्ताविक विधेयक में केंद्र सरकार की ओर से खर्च में कटौती का भी विरोध किया. इस विधेयक में केंद्र सरकार की भागीदारी 60 फीसदी और राज्यों भी भागीदारी 40 फीसदी तय की गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के नाम में दो भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. यह संविधान के आर्टिकल 340 का उल्लंघन है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यह महात्मा गांधी की विरासत के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाना केवल एक नाम हटाना नहीं बल्कि इस योजना की आत्मा को खत्म करना है. यह योजना करोड़ों वंचितों के जीवन दशा को सुधारने के लिए लाया गया था.

सपा सांसद ने किया विरोध

लोकसभा में विधेयक पेश होने के बाद कई अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि महात्मा गांधी से महान कोई व्यक्ति विश्व में कभी जन्मा ही नहीं. महात्मा गांधी के निधन के बाद सोवियत रूस के झंडे को छोड़कर दुनिया में शायद ही कोई ऐसा झंडा रहा हो जो उनके सम्मान में न झुका हो. लेकिन ये लोग (भाजपा) गांधी का नाम सुनते ही उत्तेजित हो जाते हैं… ये सब क्यों कर रहे हैं? अगर इसका नाम गोडसे योजना रख दिया होता तो बेहतर होता. समीक्षा में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए था कि यह योजना कितनी प्रभावी रही है. राज्यों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उन पर और बोझ डालना उचित नहीं है. कई अन्य सदस्यों ने इस विधेयक का विरोध किया और कहा कि यह राष्ट्रपिता का अपमान है.

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 16, 2025, 13:50 IST

homenation

थरूर ने की कांग्रेस के लिए बैटिंग, प्रियंका के सुर में मिलाया सुर, आखिर क्यों?

Read Full Article at Source