Last Updated:December 22, 2025, 14:28 IST
Thave Durga Temple Theft News : बिहार के प्रमुख सिद्धपीठों में शामिल थावे दुर्गा मंदिर में हुई करोड़ों की चोरी के पांच दिन बीत जाने के बावजूद गोपालगंज पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मंदिर के गर्भगृह से माता भवानी के सोने के मुकुट, हार और छतरी की चोरी ने न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को झकझोरा है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में गोपालगंज पुलिस, एसआईटी और वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुटे, लेकिन चोरों का सुराग अब तक नहीं मिला है.गोपालगंज. बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुए चोरी कांड में पांच दिनों बाद भी गोपालगंज पुलिस के हाथ खाली हैं. चोरी कांड में एसआईटी की पांच टीमें यूपी-बिहार के 17 ठिकानों पर छापेमारी किया, जिसमें 35 लोगों को डिटेन किया गया है. इन सभी लोगों से पूछताछ करने के बाद चोरी कांड में ठोस साबूत नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया है. यूपी-बिहार में छापेमारी करने गयी एसआईटी की टीम भी खाली हाथ लौट आई है. सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार वर्मा और एसपी अवधेश दीक्षित दो बार मंदिर पहुंचकर जांच कर चुके हैं, लेकिन चोरों के बारे में ठोस सुराग नहीं मिल सका. बता दें कि 17 दिसंबर को मंदिर में गर्भगृह से माता की सोने की मुकुट, सोने की छतरी, सोने की हार चोरी कर ली गयी. सीसीटीवी में कैद दो चोरों की तस्वीर सामने आने के बाद गोपालगंज पुलिस ने एक लाख का ईनाम भी रखा है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है.
यूपी-बिहार में छापेमारी, 35 लोग डिटेन
चोरी कांड के खुलासे के लिए एसआईटी की पांच टीमों सहित कुल 12 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है. इन टीमों ने यूपी और बिहार के 17 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 35 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन किसी के खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिलने पर सभी को छोड़ दिया गया. यूपी-बिहार में छापेमारी के लिए गई एसआईटी की टीमें भी अब तक खाली हाथ लौट आई हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों की दो बार मंदिर में जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार वर्मा और गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित अब तक दो बार थावे दुर्गा मंदिर पहुंचकर जांच कर चुके हैं. अधिकारियों ने मंदिर परिसर, गर्भगृह, लॉकर रूम और आसपास के इलाकों का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन चोरों के बारे में कोई निर्णायक सुराग हाथ नहीं लग सका है.
सीसीटीवी फुटेज और एक लाख का इनाम
17 दिसंबर की रात हुई इस चोरी की वारदात में दो अज्ञात चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं और उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है. इसके बावजूद अब तक न तो चोर पकड़े जा सके हैं और न ही चोरी गए जेवरात बरामद हुए हैं.
लॉकर तोड़ा, 1500 मीटर दूर फेंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर मंदिर के लॉकर को तोड़कर माता का मुकुट, हार, छतरी और अन्य कीमती जेवर निकाल ले गए. वारदात के बाद चोरों ने लॉकर को मंदिर से करीब 1500 मीटर दूर फेंक दिया. चोरी गए जेवरों की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि इतने बड़े सिद्धपीठ में हुई चोरी का अब तक खुलासा न होना बेहद चिंताजनक है.
मंदिर प्रशासन और कर्मचारियों से पूछताछ
एसपी अवधेश दीक्षित के अनुसार, मंदिर प्रशासन, पुजारियों, कर्मचारियों और मजदूरों से भी गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन वे अभी जांच के दायरे में हैं। मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.लगातार देरी के चलते श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
December 22, 2025, 14:28 IST

1 hour ago
