थैंक यू फॉर... रतन टाटा का आखिरी पोस्ट, अपने फैंस से क्या की थी अपील?

1 month ago

मुंबई: भारत के ‘अनमोल रत्न’ रतन टाटा नहीं रहे. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया. रतन टाटा 86 साल के थे. रतन टाटा ने बुधवार की देर रात मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा. रतन टाटा ने टाटा समूह को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई थी. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की खबरें भी आई थीं. दो दिन पहले ही यानी सोमवार को रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेल्थ को लेकर अफवाहों को खारिज किया था. तो चलिए जानते हैं रतन टाटा का आखिरी पोस्ट क्या था.

Ratan Tata Death News LIVE: रतन टाटा ने दुनिया को कहा अलविदा, राजकीय सम्मान के साथ होगी विदाई… अंतिम संस्कार कहां?

रतन टाटा ने सोमवार को अपने आखिरी पोस्ट में स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों को पोस्ट में खारिज कर दिया था. अपने चाहने वालों के लिए उन्होंने एक संदेश लिखा था: – मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया.’ उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में फैली हालिया अफवाहों से वाकिफ हूं और मैं सभी को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं अपनी उम्र और उससे जुड़ी मेडिकल स्थितियों के कारण फिलहाल मेडिकल चेक-अप करा रहा हूं. मेरा मनोबल ऊंचा है.’

Thank you for thinking of me pic.twitter.com/MICi6zVH99

— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024

अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में एक्स पर 86 वर्षीय रतन टाटा ने लिखा था, ‘मैं जनता और मीडिया से निवेदन करता हूं कि वे गलत सूचना फैलाने से बचें.’ रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति ने उनके निधन पर दुख जताया है. रतन टाटा के निधन की घोषणा करते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने उनकी उत्कृष्टता, ईमानदारी और इनोवेशन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने लिखा कि बहुत दुख के साथ रतन टाटा को विदाई.

रतन टाटा का पार्थिव शरीर को मुंबई के कोलाबा में उनके बंगले में रखा गया है. सुबह 9.45 पर उनके पार्थिव शरीर को कोलाबा से एनसीपीए के लिए ले जाया जाएगा. कोलाबा से एनसीपीए की दूरी 2 किलो मीटर है. इसके लिए मुंबई पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया है. अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10 से शाम 4 बजे रत्न टाटा का पार्थिव शरीर को एनसीपीए में रखा जायेगा. उसके बाद नरीमन प्वाइंट के एनसीपीए से रत्न टाटा के पार्थिव शरीर को वर्ली ले जाया जाएगा, पारसी रीती रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रतन टाटा का पारसी रीति रिवाज रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Tags: Mumbai News, Ratan tata

FIRST PUBLISHED :

October 10, 2024, 07:09 IST

Read Full Article at Source