Last Updated:July 18, 2025, 16:29 IST
Pakistan Debt Crisis : पाकिस्तान के लिए साल 2025 कुछ खास नहीं रहने वाला है. पहले तो उसे भारत के ऑपरेशन सिंदूर से भारी नुकसान झेलना पड़ा और अब चालू वित्तवर्ष में ही 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना जरूरी हो गय...और पढ़ें

पाकिस्तान का आधा बजट तो सिर्फ कर्ज चुकाने में चला जाता है.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान को 2025-26 में 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना है.पाकिस्तान पर सबसे ज्यादा कर्ज IMF और विदेशी सरकारों का है.मित्र देशों से राहत की उम्मीद, कर्ज की तारीख बढ़ सकती है.नई दिल्ली. पाकिस्तान की गरीबी में आटा गीला हो गया है. एक तरफ तो वह अपने जरूरी खर्चों को पूरा करने के लिए दर-दर भीख यानी लोन मांग रहा है तो दूसरी ओर उसे चालू वित्तवर्ष में ही करीब 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना है. अगर पाकिस्तान ने यह कर्जा नहीं चुकाया तो उसकी इकनॉमी को दिवालिया घोषित किया जा सकता है. पाकिस्तान पर सबसे ज्यादा कर्जा बाहरी यानी विदेशों का लदा हुआ है, जबकि घरेलू कर्ज भी कम नहीं है.
पाकिस्तान की आर्थिक समीक्षा 2024-25 के अनुसार, पड़ोसी देश को चालू वित्तवर्ष 2025-26 के दौरान 23 अरब डॉलर (करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का बाह्य कर्ज चुकाना होगा. पाकिस्तान मीडिया ने इसकी जानकारी दी है. पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मार्च के आखिर तक पाकिस्तान पर कुल 7.6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था. इसमें 51.52 लाख करोड़ रुपये का घरेलू कर्ज और 2.44 लाख करोड़ रुपये का बाहरी कर्ज शामिल है.
87.4 अरब डॉलर आईएमएफ और विदेशी सरकार ने दिए
रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के कुल कर्ज में से 87.4 अरब डॉलर के बाहरी कर्ज दो विदेशी सरकारों की ओर से और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओ से दिए गए हैं. खबर के अनुसार, वित्तमंत्री 2025-26 में कुल 23 अरब डॉलर का बाहरी कर्ज चुकाना है. इसमें से 12 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) की राशि मित्र देशों को ही वापस करनी है.
मित्र देशों से मिल सकती है राहत
पाकिस्तान सरकार को अपना कर्ज चुकाने के लिए मित्र देशों से ही राहत की उम्मीद है. माना जा रहा है कि मित्र देशों को जो पैसे पाकिस्तान से लेने हैं, उसमें कुछ राहत मिल सकती है. मित्र देश अपनी 12 अरब डॉलर की राशि वसूलने की तारीख आगे बढ़ा सकते हैं. पाकिस्तान को यह अस्थायी राशि सऊदी अरब, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और कतर को चुकाने हैं. इन देशों ने पाकिस्तान को कर्ज के रूप में मोटा पैसा दिया था.
किस देश का सबसे ज्यादा कर्ज
अगर आईएमएफ और विदेशी सरकारों के कर्ज को छोड़ दिया जाए तो मित्र देशों की ओर से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा कर्ज मिला है. इसमें से सऊदी अरब को मार्च तक 5 अरब डॉलर लौटाने हैं तो चीन को चार अरब डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात को 2 अरब डॉलर लौटाने होंगे. इसी तरह, कतर को भी पाकिस्तान मार्च तक 1 अरब डॉलर की राशि वापस लौटाएगा. पाकिस्तान को चालू वित्तवर्ष में बहुपक्षीय, द्विपक्षीय ऋणदाताओं, अंतरराष्ट्रीय बान्डधारकों और वाणिज्यिक उधारदाताओं को करीब 11 अरब डॉलर का बाहरी कर्ज भी चुकाना होगा.
पाकस्तान के बजट का 47 फीसदी कर्ज
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी मुसीबत अभी कर्ज ही है. उसके पास आमदनी का जरिया लगातार घटता जा रहा है और विदेशी कर्ज के तेल उसकी इकनॉमी दबती जा रही है. आलम ये हो गया है कि पाकिस्तान के सालाना बजट का आधा हिस्सा तो सिर्फ कर्ज पाटने में चला जाता है. पाकिस्तान ने 2025-26 में घरेलू एवं और बाह्य ऋण को चुकाने के लिए 8.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो 17.5 लाख करोड़ रुपये के कुल संघीय बजट का 46.7 फीसदी हिस्सा है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi