Last Updated:December 20, 2025, 21:06 IST
दाऊद इब्राहिम के पुराने साथी श्याम किशोर गरिकापति को 'काला बिच्छू' के नाम से जाना जाता था. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के पुराने साथी और मुंबई के संगठित अपराध की दुनिया को करीब से जानने वाले श्याम किशोर गरिकापति ने अपनी नई किताब में शहर के अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई धारणाओं को चुनौती दी है और कई राज खोले हैं. तीन पत्रकारों विजय शेखर, राजू संथानम और केल्विन जोशुआ द्वारा लिखी और खुद प्रकाशित की गई ‘ब्लैक स्कॉर्पियन: टू हेल एंड बैक’ एक सच्ची अपराध की कहानी है जो गरिकापति के जीवन और अनुभवों पर आधारित है. अंडरवर्ल्ड में गरिकापति को ‘काला बिच्छू’ के नाम से जाना जाता था.
1980 और 1990 के दशक के दौरान मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी यह किताब गैंगवार, वफादारी बदलने और खौफनाक हत्याओं से भरे उस दौर को फिर से सामने लाती है जिसमें दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, करीम लाला, वरदराजन मुदलियार और अरुण गवली जैसे कुख्यात अपराधी शामिल थे. यह किताब गरिकापति के निजी अनुभवों, कोर्ट के दस्तावेजों और लेखकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए 100 घंटे से ज्यादा के इंटरव्यू के आधार पर एक अंदरूनी शख्स की कहानी बताती है.
गरिकापति ने 12 साल से ज्यादा जेल में बिताए और टाडा के तहत मुकदमा झेलने वाले शुरुआती आरोपियों में थे. इस किताब में दाऊद इब्राहिम के गैंग की अंदरूनी बातें, झगड़ते गुटों के बीच सुलह के लिए दाऊद द्वारा बुलाई गई मीटिंग, छोटा राजन की हत्या की नाकाम कोशिश, दाऊद-राजन के बीच दरार की वजह बताने वाले गुप्त टेप और दाऊद के बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए जेजे अस्पताल पर हुआ हमला जैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हैं, जिसकी वजह से गरिकापति को जेल जाना पड़ा. गरिकापति ने अपने कई करीबी दोस्तों और साथियों की हत्याएं देखीं और अपनी कहानी इस किताब के जरिए बताई है. यह किताब जल्द ही बाजार में मिलेगी और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह खरीदा जा सकेगा.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 20, 2025, 21:06 IST

2 hours ago
