दिग्विजय के साथ आए शशि थरूर, क्या कांग्रेस में एक्टिव हुआ एंटी गांधी गुट?

2 hours ago

Last Updated:December 28, 2025, 11:49 IST

दिग्विजय के साथ आए शशि थरूर, क्या कांग्रेस में एक्टिव हुआ एंटी गांधी गुट?कांग्रेस संगठन में सुधार की मांग करने वाले दिग्विजय सिंह के बयान का कई नेताओं ने समर्थन किया है.

कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पार्टी संगठन को मजबूत करने की जरूरत वाले बयान पर बवाल मच गया है. दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा था कि इस मामले में हमें संघ परिवार और भाजपा से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक आम कार्यकर्ता शीर्ष पद पर पहुंच सकता है. इसका उदाहरण उन्होंने 1990 के दशक की एक तस्वीर शेयर कर दिया था. उस तस्वीर में मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस वक्त के भाजपा नेतृत्व लालकृष्ण आडवाणी के सामने जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. दिग्विजय ने यह फोटो शनिवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक से पहले शेयर की थी. इस कारण और विवाद बढ़ गया. अब दिग्विजय के बयान पर खूब प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद शशि थरूर ने दिग्विजय का समर्थन करते हुए कहा है कि वह पार्टी संगठन को मजबूत करना समय की जरूरत है.

First Published :

December 28, 2025, 11:49 IST

homenation

दिग्विजय के साथ आए शशि थरूर, क्या कांग्रेस में एक्टिव हुआ एंटी गांधी गुट?

Read Full Article at Source