दिल्‍ली आज चकाचक, पर इन राज्‍यों में घने कोहरे का अलर्ट, बर्फबारी से NH बंद

3 hours ago

Last Updated:December 21, 2025, 05:41 IST

IMD Weather Today: सर्दियों के मौसम ने सिर्फ दस्‍तक ही नहीं दी है, बल्कि उत्‍तर से लेकर पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है. तापमान में लगातार गिरावट से गलन बढ़ती जा रही है. वहीं, उच्‍च पर्वतीय राज्‍यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब साफ दिखने लगा है. भारी बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है. आने वाले दिनों में और ज्‍यादा स्‍नोफॉल का पूर्वानुमान जताया गया है.

दिल्‍ली आज चकाचक, पर इन राज्‍यों में घने कोहरे का अलर्ट, बर्फबारी से NH बंदIMD Weather Today: जम्‍मू-कश्‍मीर में भारी हिमपात के चलते नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है. (फाइल फोटो/PTI)

IMD Weather Today: दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्‍सों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रहे घने कोहरे ने सामान्‍य जनजवन को पटरी से उतार दिया है. शनिवार 20 दिसंबर 2025 को तो कोहरे की चादर इस कदर मोटी हो गई कि अघोषित लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई. कार-बस, प्‍लेन, ट्रेन सबकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया. इस वजह से हजारों लोग जहां-तहां फंसे रहे. दर्जनों की संख्‍या में फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, जबकि राजधानी-दुरंतो समेत बड़ी संख्‍या में सुपरफास्‍ट, मेल और पैसेंजर ट्रेनें घंटों की देरी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचीं. रविवार 21 दिसंबर को दिल्‍ली-एनसीआर वालों के लिए राहत वाला दिन साबित हो सकता है. बर्फीली हवाओं की वजह से घने कोहरा छट गया है. सुबह में कोहरे या धुंध का असर उतना नहीं देखा गया. जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से भारी हिमपात हुआ है. हवा की रफ्तार भी सामान्‍य से ज्‍यादा है. इसका असर मैदानी हिस्‍सों पर भी पड़ा है. वहीं, जम्‍मू-कश्मीर में बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-लद्दाख नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा है. दूसरी तरफ, दिल्‍ली में AQI का लेवल 450 के बेंचमार्क को क्रॉस कर गया है, जो स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से बेहद खतरनाक है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 21, 2025, 05:41 IST

homenation

दिल्‍ली आज चकाचक, पर इन राज्‍यों में घने कोहरे का अलर्ट, बर्फबारी से NH बंद

Read Full Article at Source