दिल्‍ली पुलिस का एनकाउंटर, विदेशी गैंगस्‍टर से जुड़े दो क्रिमिनल अरेस्‍ट

3 weeks ago

Live now

Last Updated:October 03, 2025, 09:00 IST

Today Live: राहुल गांधी ने विदेशी धरती से एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस और भाजपा के साथ ही वीर सावरकर को भी टार्गेट किया है. उद्धव ठाकरे ने उनके बयानों से असहमति जताई है.

दिल्‍ली पुलिस का एनकाउंटर, विदेशी गैंगस्‍टर से जुड़े दो क्रिमिनल अरेस्‍ट

दिल्‍ली में एनकाउंटर के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. (फाइल फोटो)

Today Live: तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन के चेन्‍नई स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय और एक्‍ट्रेस तृषा के रेजिडेंस को भी उड़ाने की धमकी दी गई है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने व्‍यापक पैमाने पर छानबीन शुरू कर दी है. इससे पहले भी सीएम स्‍टालिन के आवास में बम होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद व्‍यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन वह धमकी झूठी निकली थी. इससे पहले दिल्‍ली-एनसीआर के कई स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है.

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार 3 अक्‍टूबर 2025 को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, जहां वे देश की सबसे बड़ी डेयरी उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे रोहतक और कुरुक्षेत्र में 825 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. राज्य सरकार ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गृह मंत्री अमित शाह रोहतक के आईएमटी में नवनिर्मित साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 325 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस प्लांट में अत्याधुनिक मशीनरी स्थापित की गई है, जिसे केंद्रीय मंत्री औपचारिक रूप से शुरू करेंगे. यह डेयरी प्लांट दही, छाछ और दही के उत्पादन के लिए भारत की सबसे बड़ी यूनिट है, जिसमें प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर दही और 10 मीट्रिक टन मिठाइयों के उत्पादन की क्षमता है. इस सुविधा से लगभग 1,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

एयरबस के साथ बढ़ेगा सहयोग

विदेश मंत्री एस. जयशंकर और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एयरबस के निदेशक मंडल और इंडिगो के शीर्ष प्रबंधन के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र को मजबूती देना और भारत-यूरोप आर्थिक एवं विमानन साझेदारी को और प्रगाढ़ करना रहा. बैठक के दौरान भारत में जारी बुनियादी ढांचा सुधारों, आर्थिक नीतिगत बदलावों और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा हुई. दोनों मंत्रियों ने वैश्विक विमानन कंपनियों के लिए इन बदलावों से पैदा हो रहे रणनीतिक अवसरों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर लिखा, ‘अपने कैबिनेट सहयोगी राम मोहन नायडू के साथ एयरबस के निदेशक मंडल और इंडिगो के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ बातचीत करके मुझे खुशी हुई.’

October 3, 2025 08:59 IST

Today Live: प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई मॉरीशस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर

आज की बड़ खबर लाइव: प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल से मुलाकात की और बहुआयामी भारत-मॉरीशस साझेदारी पर चर्चा की. इस दौरान दोनों देशों की न्यायिक संस्थाओं के बीच मजबूत शैक्षणिक साझेदारी और संबंधों पर भी चर्चा हुई. सुप्रीम कोर्ट ने एक बयान में कहा कि प्रधान न्यायाधीश गवई मॉरीशस की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. सीजेआई गवई ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की. इसमें कहा गया है कि सीजेआई गवई और उनके परिवार ने मॉरीशस में महात्मा गांधी संस्थान में गांधी जयंती समारोह में भाग लिया और राष्ट्रपिता को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. बयान में कहा गया है कि सीजेआई मॉरीशस की प्रधान न्यायाधीश रेहाना बीबी मुंगली-गुलबुल के निमंत्रण पर मॉरीशस की आधिकारिक यात्रा पर हैं.

October 3, 2025 08:57 IST

Today Live: खंडवा हादसे में 11 मृतकों की हुई पहचान

आज की बड़ खबर लाइव: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विजयदशमी के दिन एक बड़ा हादसा हुआ. माता की प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिर गई. यह हादसा पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव के पास आबना में हुआ. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में शर्मिला (16 वर्ष), आरती (18 वर्ष), दिनेश (16 वर्ष), उर्मिला (16 वर्ष), गणेश (16 वर्ष), किरण (14 वर्ष), पातलीबाई (22 वर्ष), रेव सिंह (12 वर्ष), आयुष (10 वर्ष), संगीता (16 वर्ष), और चंदा (8 वर्ष) शामिल हैं.

October 3, 2025 08:55 IST

Today Live: दिल्‍ली में एनकाउंटर

आज की बड़ खबर लाइव: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कपासहेड़ा इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके विदेशी गैंगस्टरों से जुड़े होने का आरोप है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले आकाश राजपूत और महिपाल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, राजपूत हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में कई रंगदारी व अपहरण के मामलों में वांछित था। राजस्थान पुलिस ने उस पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. अधिकारी ने कहा, ‘राजपूत जुलाई 2022 में करनाल के असंध स्थित एक अस्पताल के बाहर हुई फायरिंग में शामिल था, जिसे गैंगस्टर डालेर कोटिया के निर्देश पर अंजाम दिया गया था. इसके अलावा वह जुलाई 2025 में गुजरात के एक अपहरण मामले में भी वांछित था, जिसमें गैंगस्टर कीरत सिंह झाला ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.’ पुलिस ने बताया कि झाला हाल ही में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के सिंडिकेट से जुड़ा था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 03, 2025, 08:41 IST

homenation

दिल्‍ली पुलिस का एनकाउंटर, विदेशी गैंगस्‍टर से जुड़े दो क्रिमिनल अरेस्‍ट

Read Full Article at Source