दिल्‍ली में डराने लगा कोरोना, सामने आए 23 मरीज, सरकार बोली- घबराएं नहीं

9 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 18:56 IST

Delhi Covid-19 : दिल्‍ली में कोराना वायरस के कितने केस हैं, कोविड-19 के नए वैरिएंट से अबतक कितनी मौत हो चुकी हैं? यह कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है. दिल्‍ली सरकार की तरफ से बताया ग...और पढ़ें

दिल्‍ली में डराने लगा कोरोना, सामने आए 23 मरीज, सरकार बोली- घबराएं नहीं

कविड-19 फिर पैर पसार रहा है. (File Photo)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है. दिल्‍ली में गुरुवार तक कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आ गए हैं. हालांकि फिलहाल कोविड-19 के नए वैरिएंट से ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्‍ली सरकार का कहना है कि अबतक कोविड की इस नई वेव के चलते राजधानी में किसी की मौत नहीं हुई है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. देश में करीब एक दर्जन से ज्‍यादा राज्‍यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है.

दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह का कहना है, “कल यानी 22 मई तक दिल्ली में कुल 23 कोविड मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार फिलहाल इस बात की पुष्टि कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के हैं या बाहर से आए हैं. तैयारियों के लिहाज से हमने पहले ही सभी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉक्टर और उनकी टीमों के साथ समन्वय कर लिया है. दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”

हरियाणा में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

उधर, दिल्‍ली से सटे हरियाणा में भी कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में वर्तमान में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं जिनमें दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद से हैं. इन मरीजों का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. बयान में कहा गया कि कोविड मरीजों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं जिनमें हल्के लक्षण हैं और उन्हें क्‍वारंटीन  में रखा गया है. इसमें कहा गया है कि चिकित्सक उनकी नियमित निगरानी कर रहे हैं.

गुजरात में कोविड-19 के 15 नए केस

गुजरात में लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने वायरस के नये स्वरूप के अधिक गंभीर नहीं होने का उल्लेख करते हुए लोगों से कहा है कि वह घबराएं नहीं. अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीजों का उनके घरों पर ही उपचार किया जा रहा है. अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है. ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

दिल्‍ली में डराने लगा कोरोना, सामने आए 23 मरीज, सरकार बोली- घबराएं नहीं

Read Full Article at Source