दिल्‍ली में लू, मुंबई में बारिश, कश्‍मीर से केरल तक कैसा रहेगा 3 दिन मौसम?

7 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 16:17 IST

IMD Weather Update: केरल में अगले सप्ताह मानसून की संभावना है. मुंबई में येलो अलर्ट और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर भारत में लू जारी रहेगी. कोंकण, गोवा, कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी है.

दिल्‍ली में लू, मुंबई में बारिश, कश्‍मीर से केरल तक कैसा रहेगा 3 दिन मौसम?

मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. (File Photo)

नई दिल्‍ली. जैसे-जैसे मई का महीना खत्‍म होने की दहलीज पर पहुंच रहा है, देश में मानसून की दस्‍तक की तारीख भी पास आ रही है. अगले एक सप्‍ताह में केरल के तट पर मानूसन पहुंच सकता है. इसी कड़ी में इस वक्‍त दक्षिण भारत में जोरदार बारिश भी हो रही है. मुंबई में बारिश का येलो अजर्ट जारी किया गया है. वहीं, महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले में तो रेड अलर्ट के साथ लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. उधर दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत की बात की जाए तो मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन यहां लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

दक्षिण भारत में जोरदार बारिश

मौसम  विभाग के मुताबिक पश्चिमी तट और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. कोंकण और गोवा में 23 से 25 मई तक अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 24 से 27 मई के दौरान भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र में 25 मई को और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में 25 और 26 मई को अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है. अगले सात दिनों में पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में बाढ़, भूस्खलन और जलजमाव जैसे खतरों के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है.

मुंबई में येलो अलर्ट

मुंबई में अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में आज के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां बेहद तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. इन इलाकों में जलभराव, भूस्खलन और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है. रायगढ़ जिले के लिए भी अगले पांच दिनों तक ऑरेंज अलर्ट है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. आपदा प्रबंधन दल हाई अलर्ट पर हैं.

मानसून पर अपडेट

आईएमडी की तरफ से मानसून को लेकर भी अपडेट दिया गया. कहा गया कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अगले दो दिनों में अनुकूल होने की संभावना है. यह मानसून की प्रगति का पहला चरण होगा, जो भारत के अन्य हिस्सों में धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. मानसून की समय पर शुरुआत किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल परिस्थितियां प्रदान करता है.

उत्‍तर भारत में लू कब थमेगी

दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर भारत में पिछले एक-दो दिन आंधी-तूफान और ओले पड़ने के कारण गर्मी के लिहाज से अच्‍छे रहे. अब मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में लू की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिम राजस्थान में 23 से 27 मई तक, जम्मू और कश्मीर में 23 से 26 मई तक, और पूर्वी राजस्थान में 23 से 25 मई तक लू की स्थिति रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है. कहा गया कि इस मौसम के कारण लोगों को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

दिल्‍ली में लू, मुंबई में बारिश, कश्‍मीर से केरल तक कैसा रहेगा 3 दिन मौसम?

Read Full Article at Source