Last Updated:March 11, 2025, 20:20 IST
Delhi Metro News: देशभर में 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली महापर्व मनाया जाएगा. इसे देखते हुए DMRC ने अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. इससे हजारों-लाखों की तादाद में दिल्ली और NCR के लोग प्रभाव...और पढ़ें

ल्ली मेट्रो ने होली के दिन के लिए नया शेड्यूल जारी किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन लोगों के लिए लाइफलाइन बन चुकी है. दिल्ली मेट्रो से हर दिन लाखों लोग ट्रैवल करते हैं. खास दिनों में तो मेट्रो रेल से ट्रैवल करने वाले लोगों की तादाद 70-75 लाख से भी ज्यादा हो जाती है. ऑफिस जाने वालों हो या फिर घूमने-फिरने वाले दिल्ली मेट्रो ट्रेन सबको राहत देती है. मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बाधित होने पर हजारों-लाखों लोग जहां तहां फंस जाते हैं, ऐसे में दिल्ली मेट्रो के महत्व का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. अब इसी दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. DMRC ने होली महापर्व के दिन मेट्रो ट्रेन की सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए स्पेशल शेड्यूल जारी किया है. लिहाजा, यदि होली के दिन यानी 14 मार्च को कहीं जाना है तो मेट्रो की ताजा समय सारणी जरूर देख लें.
मालूम हो कि देशभर में 14 मार्च 2025 को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. इस दिन उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक देश के हर कोने में लोग होली की मस्ती में मस्त रहेंगे. ऐसे में DMRC ने अपने कर्मचारियों को राहत देने वाला फैसला लिया है. होली के दिन के लिए मेट्रो का शेड्यूल अभी ही जारी कर दिया गया है. DMRC की ओर से बताया गया है कि होली के दिन दिल्ली मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सीधे दोपहर बाद 2:30 बजे से शुरू होंगी. ऐसे में DMRC ने इस शेड्यूल के जरिये अपने कर्मचारियों को भी होली खेलने का मौका देने जा रही है.
सुबह में नहीं चलेंगी मेट्रो ट्रेनें
DMRC ने मंगलवार को कहा कि 14 मार्च को होली के अवसर पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इसके बाद सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा, ‘होली के त्योहार के दिन 14 मार्च को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.’ DMRC ने कहा कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2.30 बजे सेवाएं शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 20:16 IST