Last Updated:January 06, 2026, 05:57 IST
Today weather News: मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली में रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. दिल्ली में आज सुबह गिरकर 6.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इस सप्ताह यह 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे भी जा सकता है. वहीं, यूपी-बिहार में प्रचंड ठंड और कोहरे से बुरा हाल है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते या आने वाले हफ्तों में दिल्ली में मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी हिस्सों में और भी सर्दी पड़ने की संभावना है.
देश भर में कड़ाके की सर्दी से बुरा हाल है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले हफ्ते में सुधार की संभावना नहीं है. (फोटो-पीटीआई) Weather Report: पूरे उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने शिकंजा और कस लिया है. मौसम लगाार बदल रहा है और हाड़ गलाने वाली ठंड से लोगों का बुरा हाल है. मैदानी इलाकों में घने कोहरे से आम-जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड से अभी राहत न मिलने की संभावना जताई है. लगातार बन रहे मौसमी प्रणाली जैसे कि पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी साथ पछुआ तेज हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ के कम प्रभाव की वजह से ठंड से अभी राहत नहीं मिलने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि अभी पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव यानी कि शीतलहर और घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी और आसपास के इलाकों में लगातार पारा गिर रहा है. इस हफ्ते या अगले हफ्ते की शुरुआत में पारा और भी गिरने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. बताते चलें कि पहाड़ों पर बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के खत्म होने और ठंडी पछुआ हवाओं की वजह दिल्ली में प्रचंड ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली में सर्दियों की एक सुबह घने कोहरे के बीच स्कूल जाते हुए बच्चे. (पीटीआई)
कोल्ड वेव की स्थिति
मैदानी इलाकों में शीतलहर की वजह से ‘रेड अलर्ट’ जैसी स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में ‘कोल्ड वेव’ (Cold Wave) की स्थिति बनी हुई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.
आज कैसा रहेगा मौसम-
स्काईमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पाला पड़ने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। 6 से 8 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर (कोल्ड वेव) चलने की संभावना है.उत्तर प्रदेश में बुरा हाल
मौदानी इलाकों में सर्दी से बुरा हाल है. उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की सर्दी में आमजनजीवन प्रभावीत हुआ है. कई इलाकों में भीषण कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जो मैदानी इलाकों में सबसे कम था. आज भी ऐसी ही हाड़ कंपाने वाली ठंड बरकरार रहने के आसार हैं.
कोहरे से बुरा हाल
मैदानी इलाकों में कोहरे के साथ-साथ ठंड ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. आज सुबह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense to Very Dense Fog) छाए रहने का अनुमान है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा जैसे पूर्वी राज्यों में भी आज घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.
बर्फबारी से बदले पहाड़ों के रूप
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग है. सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में हुई ताजा बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर में लपेट दिया है. पर्यटक जहां इस बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं प्रशासन को लोगों की सुरक्षा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पुंछ और शोपियां को जोड़ने वाले मुगल रोड जैसे रास्तों पर भारी बर्फ जमने के कारण बीआरओ (BRO) की मशीनें लगातार रास्ता साफ करने में जुटी हैं. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज ‘पाला’ (Ground Frost) पड़ने की भी संभावना जताई गई है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 05:57 IST

1 day ago
