Last Updated:November 11, 2025, 12:13 IST
Delhi Car Blast- लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में शामिल रही कार पूरे दिन राजधानी की सड़कों पर दौड़ती रही. जांच में पता चला कि कार बदरपुर बॉर्डर से एंट्री करती है और लाला किला तक पहुंचती है. इतना ही नहीं लाल किला के पास बनी पार्किंग खड़ी रहीं है.
बदरपुर बॉर्डर से कार ने दिल्ली में ली थी एंट्री.नई दिल्ली. दिल्ली लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में शामिल रही कार पूरे दिन राजधानी की सड़कों पर दौड़ती रही. जांच में पता चला कि कार बदरपुर बॉर्डर से एंट्री करती है और लाला किला तक पहुंचती है. इतना ही नहीं लाल किला के पास बनी पार्किंग खड़ी रहीं और आशंका जताई जा रही है कि ब्लास्ट करने का इंतजार किया गया, जिससे अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके. राजधानी में पूरे दिन कार के चक्कर लगाने की कहानी यहां जानें.
जांच में पता चला है कि कार 10 नवंबर को सुबह 8.10 मिनट पर बदरपुर टोल से दिल्ली की ओर एंट्री करती है. इस टोल प्लाजा में कार दिखाई दिखाई दे रही है. टोल चुकाने के बाद कार दिल्ली के अंदर आ गयी और करीब 10 मिनट बाद 8.20 बजे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप के पास कार दिखाई दी है.
इसके बाद यह कार दिल्ली की सड़कों पर घूमती रही. इस दौरान करीब सात घंटे कार इधर-उधर दौड़ती रही. यह भी जांच करने की कोशिश की जा रही है कि इस लंबे समय पर कार कहां रहीं. क्या एक स्थान पर खड़ी रही या फिर कार सवार ब्लास्ट के लिए जगह तलाशते रहे.
दोपहर करीब 3.19 बजे कार लाल किला परिसर के पास बनी पार्किंग में पहुंचती है. यहां पर कार खड़ी हो जाती है. फिर शाम छह बजे कार पार्किंग एरिया से बाहर निकलती है. यह सब जांच में पता चला है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि आई 20 कार को दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के आसपास गयी थी. इसके बाद लाल किला लालबत्ती के पास ब्लास्ट हो गया. जांच टीम कार को लेकर और पड़ताल कर रही है कि दौरान कार में कितने लोग सवार हुए और कहां कहां उतरे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 12:09 IST

1 hour ago
