दिल्ली कोर्ट में लालू पर सुनवाई, महाराष्ट्र में कांग्रेस के निशाने पर शरद पवार

2 hours ago

Live now

Last Updated:November 10, 2025, 09:10 IST

: आज की बड़ी और ब्रेकिंग खबरों लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. लैंड फॉर जॉब मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर दिल्ली की स्थानीय अदालत में आज सुनवाई होगी. वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शरद...और पढ़ें

दिल्ली कोर्ट में लालू पर सुनवाई, महाराष्ट्र में कांग्रेस के निशाने पर शरद पवार

महाराष्ट्र में शरद पवार पर कांग्रेस तोड़ने का लगा आरोप. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने नाना पटोले ने लगाया आरोप. (फाइल फोटो)

Today : बिहार में चुनाव का दौर समाप्त हो चुका है. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. मगर, बिहार के लोगों की नजर दिल्ली में टिकी हुई है. दरअसल, दिल्ली के एक स्थानीय कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई होगी है. वहीं, इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में कथित आरोपी और लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी अमित कात्याल की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला सुना सकती है. यह मामला CBI द्वारा दर्ज “लैंड फॉर जॉब्स स्कैम” से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि रेल मंत्रालय में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई थी. अदालत आज यह तय करेगी कि किन धाराओं में मुकदमा चलेगा. अगर आरोप तय होते हैं, तो लालू परिवार के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है. मामला साल 2004–2009 के बीच का बताया जा रहा है.

पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी को कमजोर करने के लिए शरद पवार निशाना साधा है. उनके आरोप में कहा गया है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सूत्रधार महाराष्ट्र में कांग्रेस को कमजोर करने की साजिश के पीछे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी वजह से कि पवार ने पुणे जमीन मामले में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पर कांग्रेस के आक्रामक रुख का समर्थन नहीं किया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और साकोली विधायक ने कहा कि भले ही एमवीए के अन्य सहयोगियों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन पवार परिवार ने ‘अपने रिश्तेदारों’ पर राजनीतिक हमला करने से परहेज किया. पटोले ने यह भी मांग की कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) विकास खड़गे के बजाय आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंधे जमीन सौदे की जांच का नेतृत्व करें.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 10, 2025, 09:10 IST

homenation

दिल्ली कोर्ट में लालू पर सुनवाई, महाराष्ट्र में कांग्रेस के निशाने पर शरद पवार

Read Full Article at Source