दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आमिर राशिद अली को 10 दिन के लिए NIA की रिमांड में सौंप दिया गया है. आमिर को आज कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रिंसिपल सेशन जज अंजू बजाज चंदना ने सुनवाई की. इस दौरान आरोपी आमिर राशिद अली शांत बैठा दिखा. वहां उसके साथ उसकी कानूनी टीम भी मौजूद थी.
उधर दिल्ली में आयोजित चाणक्य डायलॉग को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ‘जब कोई देश राज्य प्रायोजित आतंक को बढ़ावा देता है, तो यह भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है.’ सेना प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. संवाद और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.’
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के आरोपों पर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. राजभवन में हथियार और गोला-बारूद बांटे जाने के कल्याण बनर्जी के आरोपों के बाद राज्यपाल अब खुद एक्शन मोड में हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल आज एक बार फिर राजभवन परिसर की सुरक्षा जांच कर सकते हैं और संभव है कि वह खुद CRPF के साथ मिलकर यह निरीक्षण करें.
November 17, 202518:42 IST
दिल्ली धमाकों में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई
दिल्ली धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जिसमें 3 आंशिक शव भी शामिल हैं. इनमें से दो और मृतकों की पहचान की गई है:
1. लुकमान पुत्र हलीम, आयु 50 वर्ष और 2.विनय पाठक पुत्र रामकांत, आयु 50 वर्ष.
November 17, 202514:56 IST
सऊदी अरब में 42 भारतीयों की मौत की जांच कराए सरकार... कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की मांग
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है. उमरा करने गए 42 यात्रियों की बस दुर्घटना में मौत बेहद दुखद है. ज़्यादातर लोग हैदराबाद के हैं… हम प्रवासी भारतीयों और दूतावास के कर्मचारियों से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत दुखद है… तेलंगाना सरकार एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करके पीड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रही है. हम बस इतना कहेंगे कि ये दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए. हम भारत सरकार और विदेश मंत्री से इसकी जांच करने का अनुरोध करते हैं…’
November 17, 202514:05 IST
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर चला बड़ा सर्च ऑपरेशन
दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि कहीं आतंकी संगठन इस घटनाक्रम का फायदा उठाकर घाटी या जम्मू रीजन में किसी वारदात को अंजाम न दें. इसी को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, प्रदेश में 3500 से अधिक नॉन-काइनेटिक ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. ये ऑपरेशन उन इलाकों में किए जा रहे हैं जहां संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों की संभावना ज़्यादा होती है.
November 17, 202513:25 IST
जेल से ही सौदेबाज़ी कर रहे TMC के साहा... सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार को घेरा
पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा अब भी जेल के भीतर से ही सौदेबाज़ी कर रहे हैं.
सुवेंदु अधिकारी ने एक कथित ऑडियो क्लिप का जिक्र किया, जिसमें एक महिला किसी व्यक्ति से यह कहते हुए सुनी जा रही है कि वह नौकरी के लिए पैसे की व्यवस्था कर चुकी है. अधिकारी का दावा है कि उस ऑडियो में बात कर रहा व्यक्ति जेल में बंद विधायक जीवन कृष्ण साहा हैं. हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि ऑडियो क्लिप की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है और न ही इसकी सत्यता की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है.
November 17, 202512:45 IST
NIA को मिली लाल किला बम ब्लास्ट केस के आरोपी आमिर की 10 दिन की कस्टडी
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आमिर राशिद अली को 10 दिन के लिए NIA की रिमांड में सौंप दिया गया है. आमिर को आज कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां प्रिंसिपल सेशन जज अंजू बजाज चंदना ने सुनवाई की. इस दौरान आरोपी आमिर राशिद अली शांत बैठा दिखा. वहां उसके साथ उसकी कानूनी टीम भी मौजूद थी.
आमिर राशिद अली को NIA ने फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी लाल किले धमाके की जांच में अब तक की पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. NIA के अनुसार, आरोपी जम्मू-कश्मीर के पांपोर का निवासी है. उसके ही नाम पर वह I-20 कार रजिस्टर्ड थी, जिसे विस्फोटक से भरा गया था.
November 17, 202511:47 IST
लाल किला ब्लास्ट केस के आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची NIA
लाल किले के पास कार बम धमाके के आरोपी आमिर को एनआईए की टीम सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची. कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी, क्योंकि मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आरोपी आमिर ने उस i20 कार की खरीद-फरोख्त में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें विस्फोट हुआ था. इसी वजह से वह काफी समय से जांच एजेंसियों के शक के दायरे में था.
November 17, 202511:13 IST
निकाय चुनावों के बीच SIR लागू नहीं हो सकता: IUML ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
केरल में चल रही SIR प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. पार्टी ने दलील दी है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में SIR को समानांतर रूप से लागू करना संभव नहीं है और यह चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है.
याचिका में IUML ने कल हुई ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) की दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया है. पार्टी का कहना है कि लगातार बढ़ते दबाव और काम के बोझ ने यह स्थिति पैदा की है, जो SIR प्रक्रिया के चलते और बढ़ सकती है.
IUML ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि चुनाव समाप्त होने तक SIR को रोक दिया जाए, ताकि प्रशासनिक मशीनरी पर अतिरिक्त भार न पड़े और कर्मचारियों पर मानसिक दबाव कम हो सके.
November 17, 202511:01 IST
ऑपेरशन सिंदूर में सिर्फ ट्रेलर दिखाया, फिल्म तो शुरू भी नहीं हुई- सेना प्रमुख की पाकिस्तान को चेतावनी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इसके साथ ही कहा, ‘हम किसी ब्लैकमेल से डरने वाले नहीं हैं. ऑपेरशन सिंदूर में सिर्फ एक ट्रेलर दिखाया गया था, फिल्म शुरू भी नहीं हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे के हालात के लिए हम पूरी तैयारी करके बैठे हुए हैं.
November 17, 202510:40 IST
'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता', सेना प्रमुख का पाकिस्तान को सख्त संदेश
दिल्ली में आयोजित चाणक्य डायलॉग को संबोधित करते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ‘जब कोई देश राज्य प्रायोजित आतंक को बढ़ावा देता है, तो यह भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है.’
सेना प्रमुख ने साफ शब्दों में कहा कि ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. संवाद और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.’ उनका कहना था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता रहेगा, तब तक किसी भी तरह की शांति प्रक्रिया प्रभावित होगी.
November 17, 202509:49 IST
सिगरेट नहीं दी उधार, 8-9 लोगों ने दुकानदार पर कर दिया हमला
वडोदरा के वाघोडिया इलाके में सिगरेट उधार न देने पर एक दुकानदार पर हमला करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह वारदात लिमडा गांव के पास स्थित शंकर कॉम्प्लेक्स में हुई, जहां 8–9 युवक हाथों में डंडे लेकर एक पान पार्लर में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की. हमला इतना अचानक और तेज़ था कि दुकानदार को संभलने का भी मौका नहीं मिला. हमलावरों ने दुकानदार के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. घायल दुकानदार को तुरंत वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
November 17, 202509:18 IST
एक पढ़ा-लिखा डॉक्टर RDX बांधकर... लाल किला बम ब्लास्ट पर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती?
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘…आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंज रही हैं. आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है. मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार में कितने लोग सच्चे राष्ट्रवादी हैं… अगर एक पढ़ा-लिखा युवा, एक डॉक्टर, अपने शरीर पर RDX बांधकर खुद को और दूसरों को मार डालता है, तो इसका मतलब है कि देश में कोई सुरक्षा नहीं है. आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?’
November 17, 202508:36 IST
लाल किला ब्लास्ट केस में अल फलाह यूनिवर्सिटी पर एक्शन, चेयरमैन को दिल्ली पुलिस का समन
दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दकी को 2 सम्मन भेजे है. पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की थी.
November 17, 202508:30 IST
'राजभवन से हथियार बांटे जा रहे...' कल्याण बनर्जी के बवाल पर बीजेपी का पलटवार
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की तरफ से पश्चिम बंगाल राजभवन से हथियार बांटे जाने के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘कल्याण बनर्जी एक वरिष्ठ वकील, सांसद और लंबे समय से राजनेता रहे हैं. उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती है, जो हमारे संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाता हो. उन्हें भी सोच-समझकर बोलना चाहिए, अन्यथा उन्हें कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए.’
November 17, 202507:54 IST
दुबई एयर शो 2025 में भारत दिखाएगा अपनी रक्षा क्षमता
भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी सैन्य और तकनीकी क्षमता प्रदर्शित करने की तैयारी में है. दुबई एयर शो 2025 में भारत कई उन्नत रक्षा प्रणालियों और स्वदेशी तकनीकों को प्रदर्शित करेगा.
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ 17 और 18 नवंबर को यूएई में इंडस्ट्री राउंड-टेबल की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वे कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे, जिनमें डिफेंस प्रोडक्शन, जॉइंट वेंचर, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और रणनीतिक सहयोग जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.
भारत इस शो को रक्षा निर्यात बढ़ाने और वैश्विक साझेदारी मजबूत करने के अवसर के रूप में देख रहा है.
November 17, 202507:37 IST
रूसी विदेश मंत्री से मिलेंगे जयशंकर, SCO बैठक में भी होंगे शामिल
विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अगले महीने होने वाली नई दिल्ली यात्रा से पहले काफी अहम मानी जा रही है. दोनों नेता भारत–रूस द्विपक्षीय संबंधों, सामरिक सहयोग, ऊर्जा, रक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा के अनुसार, जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की ‘काउंसिल ऑफ प्राइम मिनिस्टर्स’ की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए रूस पहुंच रहे हैं. यह बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी.
November 17, 202507:25 IST
Live Updates: फरीदाबाद में गृहमंत्री की अहम बैठक, सुरक्षा पर बड़े फैसलों की उम्मीद
गृहमंत्री अमित शाह आज फरीदाबाद में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में लाल किला धमाके के मामले से जुड़े पहलुओं और क्षेत्रीय सुरक्षा की समग्र स्थिति पर चर्चा हो सकती है. राज्य स्तर पर आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, साइबर अपराध और इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत बातचीत की संभावना है.
केन्द्र सरकार इसे एक महत्वपूर्ण बैठक मान रही है, क्योंकि हाल के दिनों में कई राज्यों में सुरक्षा चुनौतियाँ बढ़ी हैं और इस बैठक से आपसी समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में उम्मीदें बढ़ गई हैं.

2 hours ago
