दिल्ली ब्लास्ट में कहां-कहां चल रही धरपकड़, कितने IPS अधिकारी उतरे मैदान में?

1 hour ago

Last Updated:November 11, 2025, 13:39 IST

Delhi Car Blast Big Updates : दिल्ली ब्लास्ट के लगभग 18 घंटे के बाद भारत सरकार और सभी सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा, पंजाब, यूपी और जम्मू-कश्मीर तक रातभर छापेमारी चल रही है. सुबह देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि इस घटना के तह तक जाएंगे और दोषी को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे.

दिल्ली ब्लास्ट में कहां-कहां चल रही धरपकड़, कितने IPS अधिकारी उतरे मैदान में?दिल्ली ब्लास्ट के बाद कितने आईपीएस अधिकारी उतर गए मैदान में?

Delhi Car Blast Big Updates : दिल्ली ब्लास्ट के लगभग 18 घंटे के बाद भारत सरकार और सभी सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा, पंजाब, यूपी और जम्मू-कश्मीर तक रातभर छापेमारी चल रही है. सुबह देश के गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि इस घटना के तह तक जाएंगे और दोषी को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे. दिल्ली में लाल किला ब्लास्ट के बाद अलग-अलग राज्यों की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है. खास बात यह है कि इसमें वैसे दिल्ली पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों के साथ वैसे भी अधिकारी हैं, जिन्होंने एनआईए, आईबी और सीबीआई जैसी सुरक्षा एजेंसियों में पहले सेवा दे चुके हैं या या दे रहे हैं. आईबी, एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के डीजीपी को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को शाम कोहराम मच गया. शुरुआत में लोगों को समझ में नहीं आया कि यह कार में सिलेंडर ब्लास्ट है या फिर कोई फिदायीन हमला है? सोमवार को पूरे दिनभर फरीदाबाद में आरडीएक्स बरामदगी को लेकर बवाल मचा तो लोगों को लगा कि कहीं आऱडीएक्स ब्लास्ट तो नहीं है? दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जोड़े जाने लगे. इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग अभी भी घायल हैं. जिनाक इलाज एलएनजेपी अस्पताल के साथ-साथ और अन्य अस्पतालों में चल रहे हैं. इस कार ब्लास्ट की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश हो रही है.

दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोग.

कितने आईपीएस अधिकारी उतरे मैदान में?

इस बीच पुलिस को जांच में नए-नए सुराग मिल रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली कार ब्लास्ट एक फिदायीन हमला था. आरोपी डॉक्टर उमर मोहम्मद ने खुद को कार उड़ा लिया. सीसीटीवी फुटेज में उसका कटा हाथ मिलने की खबर आई है. हालांकि, डीएनए से ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि उसने सच में उड़ा लिया या नहीं. लेकिन सूत्रों का कहना है कि अपने तीन साथियों के पकड़े जाने के बाद डॉक्टर उमर ने कार में खुद को उड़ा लिया. कातिल डॉक्टर उमर मोहम्मद का कनेक्शन फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है.

अमित शाह का बड़ा ऐलान

उस मामले में पहले से ही तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब सवाल है कि क्या चारों आतंकी एक-दूसरे से जुड़े हैं, क्या चारों की कोई बड़ी प्लानिंग थी? क्या उमर ने अपने साथी डॉक्टरों के पकड़े जाने पर हड़बड़ी में यह अटैक किया? दरअसल, दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में कई खुलासे हो रहे हैं.

बदरपुर बॉर्डर से कार ने दिल्‍ली में ली थी एंट्री.

कैसे आतंकियों तक पहुंचेगी जांच एजेंसियां?

सीसीटीवी फुटेज में धमाके में इस्तेमाल जिस i20 कार के ड्राइवर को फिदायीन हमले का संदिग्ध माना जा रहा है. वह कथित रूप से डॉक्टर मोहम्मद उमर है. उसने खुद को उड़ा लिया. डॉ. उमर फरीदाबाद के अल फलह मेडिकल कॉलेज में तैनात था. उसने गिरफ्तारी के डर से उसने दो सहयोगियों के साथ आनन-फानन में धमाके की प्लानिंग की और शाम होते-होते इसे अंजाम दे दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उमर पेशे से डॉक्टर था लेकिन कुछ समय से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी नेटवर्क में सक्रिय था. कार का आखिरी मालिक भी वही था. माना जा रहा है कि उसी ने विस्फोटक को कार में रखा और जब उसी दिन उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई फरीदाबाद और जम्मू कश्मीर से उसके बाद से वो घबराहट में था. उमर ने लाल किले ब्लास्ट के पहले कुछ लोगों से मुलाकात की थी, जिसकी शिनाख्त जारी है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से कहा है कि जिसने यह साजिश रची है उसको दंड जरूर मिलेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 13:39 IST

homedelhi

दिल्ली ब्लास्ट में कहां-कहां चल रही धरपकड़, कितने IPS अधिकारी उतरे मैदान में?

Read Full Article at Source