Last Updated:August 14, 2025, 05:55 IST
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश हो रहा है. लगातार बारिश और जलभराव की वजह से ट्रैफिक रहने संभावना है. अगर आप दफ्तर के लिए रहे हों तो ट्रैफिक की एडवाइजरी पढ़ कर ही निकलिए वरना लेट हो सकते हैं. वह...और पढ़ें

Today Weather News: मानसून लगभग अपने अंतिम फेज में ही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है. तेलंगाना में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार और गुरुवार की रात की दरम्यान भारी बारिश हुई है. मौसम विभग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक बारिश रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं, 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव भी काफी करीब है. एक तरफ बारिश और दूसरी और उत्सव की तैयारियों के बीच दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक रूट डाइवर्टेड रहेगा, तो आप जब घर से दफ्तर के लिए निकल रहे हों तो एडवाइजरी पढ़कर ही निकलें.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज से तीन दिन यानी कि 17 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने एनसीआर में आने जाने वाले लोगों को लिए ट्रैफिक का एडवाइजरी जारी किया है. दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-9 पर आज भयंकर जाम लगने की संभावना है. वहीं, नोएडा के सेक्टर 62 में बारिश की वजह से जाम लग सकती है. बारिश से जलभराव की उत्पन्न स्थिति को देखते हुए कालिंदीकुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज क्षेत्र में ट्रैफिक बाधित रहने की संभावना है. वहीं, गुरुग्राम जाने वाली दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है.
आज दिल्ली में मुस्लिम समुदाय चेहलुम मोहर्रम उत्सव को देखते हुए आज दिल्ली-पुलिस ने ट्रैफिक ने एडवाइजरी जारी की है. मोहर्रम सुबह 8:30 बजे से पहाड़ी भोजला, दिल्ली से शुरू होगा और दरगाह शाह-ए-मर्दान और बाद में बाजार चितली कब्र, बाजार मटिया महल, चौक जामा मस्जिद, चौक हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़ गंज ब्रिज, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस (कैरिजवे के विपरीत), संसद मार्ग, पटेल चौक गोल चक्कर, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन गोल चक्कर, कर्तव्य पथ/रफी मार्ग क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, गोल मेथी गोल चक्कर, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, जोर बाग रोड और कर्बला, लोधी कॉलोनी होते हुए दफन के लिए जाएगा. इन इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 14, 2025, 05:55 IST