दिल्ली लाल किला ब्लास्ट पर शाह की हाई लेवल मीटिंग, कश्मीर में संदिग्ध गिरफ्तार

1 hour ago

Delhi Red Fort Blast News LIVE: दिल्ली पुलिस ने रेड फोर्ट ब्लास्ट के आरोपी डॉ उमर नबी की दहशतनाक मूवमेंट को जोड़कर एक ऐसा रूट तैयार किया है जिसने जांच को पूरी तरह हिला दिया है. 13 लोगों की जान लेने वाले इस ब्लास्ट से पहले उमर हरियाणा से निकला, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से गुजरा, ढाबे पर खाना खाया और रात अपनी कार में बिताई. उसके 50 से ज्यादा CCTV फुटेज सामने आए हैं. हर फुटेज दिखाता है कि उसकी प्लानिंग बेहद बारीकी से की गई थी. धाबे पर रुकना, मस्जिद में नमाज पढ़ना, अलग-अलग जगहों पर रुककर फोन चेक करना – ये सब किसी सोचे-समझे ऑपरेशन का हिस्सा था. इसी बीच जांच की दूसरी सबसे बड़ी गूंज कानपुर से आई. यूपी ATS ने GSVM मेडिकल कॉलेज के 32 साल के डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है. अधिकारी मानते हैं कि ये गिरफ्तारी मॉड्यूल को समझने में अहम होगी. पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मिले रेड फोर्ड इकोस्पोर्ट के 200 मीटर दायरे को घेर लिया है. कार का लिंक ब्लास्ट सस्पेक्ट्स से बताया जा रहा है. बम डिस्पोजल स्क्वाड भी मौके पर जांच कर चुका है.

November 13, 202519:01 IST

Delhi Blast Case LIVE: J&K पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर एक पाकिस्तानी नंबर के संपर्क में था. संदिग्ध को अखनूर के बुचा मंडी इलाके से पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि उसने उस पाकिस्तानी नंबर पर कई संदेश भेजे थे, जिनमें ‘अस्सलाम वालेकुम’ भी शामिल है. फिलहाल जम्मू पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.

November 13, 202518:19 IST

दिल्ली ब्लास्ट लाइव: कांग्रेस की मांग पर क्या बोले बीजेपी सांसद?

दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले पर कांग्रेस द्वारा सर्वदलीय बैठक की मांग पर कहा, ‘सर्वदलीय बैठक कब होगी या उसकी कब आवश्यकता है ये सरकार तय करती है और हम सब जानते हैं कि हमारी सरकार जिम्मेदार सरकार है और यदि आवश्यकता होगी तो सरकार इस पर कदम उठाएगी. किसी और को ये बताने की जरूरत नहीं है कि सरकार को कब क्या करना चाहिए.’

November 13, 202518:01 IST

Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट पीडितों को मनोज सिन्हा की श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं और आगे भी पूरी जिम्मेदारी से करेंगे. सिन्हा का कहना है कि जम्मू कश्मीर का नौजवान अब सही रास्ते पर चल रहा है, लेकिन समाज को भी आगे आकर अपनी भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज भी आतंक का नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते हैं कि आतंक खत्म न हो. ऐसे लोगों को एक्सपोज करना बेहद जरूरी है. सिन्हा ने जम्मू कश्मीर के लोगों से अपील की कि वे आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और शांति को मजबूत करें.

November 13, 202517:36 IST

Delhi Red Fort Blast News LIVE: दिल्ली ब्लास्ट पर गिरिराज सिंह का चिदंबरम पर तंज

केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के बयान पर तीखा पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने IANS से कहा, “मैं चिदंबरम जी से अनुरोध करता हूं कि आप एक समय गृह मंत्री रह चुके हैं और मैंने सुना है कि आप बहुत विद्वान व्यक्ति हैं. लेकिन कभी-कभी आतंकियों की तारीफ करने के बजाय उन सुरक्षाकर्मियों की तारीफ भी कर दीजिए, जिन्होंने इतनी बड़ी त्रासदी को होने से रोक दिया. साथ ही यह भी याद रखिए कि नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक, आतंकवादियों के प्रति तुष्टीकरण और संरक्षण की नीति जारी रही.” दरअसल, पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने धमाके के कुछ दिन बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “दो तरह के आतंकी होते हैं. एक जो विदेशी प्रशिक्षण लेकर देश में घुसपैठ करते हैं और दूसरे जो देश के अंदर ही पनपते हैं.” उन्होंने यह बात पहलगाम हमले के बाद भी कही थी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में हुई बहस के दौरान भी इसका जिक्र किया था, लेकिन तब उनकी बात का मजाक उड़ाया गया और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया.

November 13, 202517:21 IST

Red Fort Delhi Blast LIVE: अल फलाह यूनिवर्सिटी पर बडी करवाई की आहट

अल फलाह यूनिवर्सिटी पर तफ्तीश का दबाव लगातार बढ रहा है. टॉप सोर्सेज ने साफ कहा है कि अगर जांच एजेंसियां यूनिवर्सिटी के खिलाफ ठोस सबूत देती हैं तो इसका सीधा असर इसकी मान्यता पर भी पड सकता है. NMC के अनुसार करवाई हल्की नहीं होगी. यह सीधे मेडिकल कॉलेज स्टेटस तक हटाने तक जा सकती है. फिलहाल जांच कई स्तरों पर चल रही है और NMC ने कहा है कि वे सिर्फ फैक्टुअल रिपोर्ट के बाद ही कदम उठाएंगे. NMC का कहना है कि करवाई पूरी तरह स्टैच्यूटरी स्कीम के मुताबिक होगी.

November 13, 202516:49 IST

Delhi Red Fort Blast LIVE: BJP MLA के बयान से गरमाया माहौल

दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का बयान आया है. जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अशिक्षा जनसंख्या विस्फोट का कारण बन रही है और शिक्षित लोग भी बम विस्फोट में शामिल पाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कई आतंकी मॉड्यूल में पढ़े-लिखे लोग पकड़े गए हैं और ये एक खतरनाक ट्रेंड है. आचार्य ने आगे कहा कि समाज में हर तरह की कट्टर सोच पर सवाल उठाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय को जनरलाइज करना ठीक नहीं, लेकिन कट्टर विचारों को बढ़ावा देने वाली मानसिकता पर रोक लगे.

November 13, 202516:42 IST

Delhi Blast Case LIVE: J-K के डॉक्टर की से पूछताछ, कॉलेज बोला: ‘बस चार महीने में किसी को परखना मुश्किल’

दिल्ली ब्लास्ट केस ने अब मेडिकल फ्रैटर्निटी तक हलचल मचा दी है. कानपुर के LPS Institute of Cardiology के डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को ATS ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसी बीच इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश वर्मा और सीनियर फैकल्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके एकेडमिक और प्रोफेशनल रिकॉर्ड पर रोशनी डाली. वर्मा के मुताबिक आरिफ ने 1008 रैंक हासिल की थी और उसे हमेशा ‘ब्राइट’ और ‘गुड कंडक्ट’ वाला स्टूडेंट माना गया. उन्होंने कहा कि अब हर कर्मचारी की पुलिस वेरिफिकेशन पर्सनली कराई जाएगी. प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने बताया कि आरिफ अगस्त से DM Cardiology में सीनियर रेजिडेंट है और ब्लास्ट वाले दिन भी ड्यूटी खत्म कर शाम को निकला था. वो अनंतनाग का रहने वाला है और हॉस्टल न मिलने की वजह से कानपुर के अशोक नगर में किराए पर रह रहा था. शर्मा और CMS ग्यानेंद्र कुमार ने साफ कहा कि चार महीने में किसी भी स्टूडेंट को गहराई से परखना मुश्किल होता है. आरिफ को दिल्ली ब्लास्ट केस की दूसरी गिरफ्तार डॉक्टर शैहीन सईद से संभावित लिंक को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इंस्टीट्यूट में उसकी कोई संदिग्ध एक्टिविटी नहीं दिखी. तीन महीने की उसकी प्रैक्टिस में कोई शिकायत सामने नहीं आई. जांच एजेंसियां अब उसके बाहरी संपर्कों और संभावित नेटवर्क की पड़ताल कर रही हैं. (PTI)

November 13, 202516:14 IST

Exclusive: CCTV ने कन्फर्म किया उमर मेवात पहुंचा था, फर्टीलाइजर से लेकर धमाके तक पूरी साजिश वहीं से तैयार हुई

हरियाणा के मेवात का कनेक्शन अब रेड फोर्ट ब्लास्ट केस में बेहद अहम साबित हो रहा है. एक्सक्लूसिव इनपुट्स के मुताबिक ब्लास्ट वाले दिन यानी 10 तारीख की तड़के आतंकी उमर की विस्फोटक से भरी कार नुहू के फिरोजपुर झिरका के लोकल टोल पर कैद हुई. CCTV फुटेज में साफ दिखा कि उसकी गाड़ी मेवात ज़ोन से गुजरी थी. यही नहीं, जांच में सामने आया कि ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए फर्टीलाइजर भी मेवात से ही खरीदे गए थे. पुलिस को शक है कि पूरा नेटवर्क इसी इलाके में एक्टिव था और धमाके की तैयारी मेवात से शुरू हुई थी.

November 13, 202516:08 IST

Delhi Blast Live: दिल्ली CM रेखा गुप्ता की अमित शाह के साथ अहम मीटिंग

दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. इस सिलसिले में अब तक डॉक्टर सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है. 10 नवंबर को हुए धमाके में मरनेवालों की तादाद 13 हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए थे, जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है.

November 13, 202516:05 IST

Delhi Blast LIVE: फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक से दिल्ली में धमाके के तार नूंह से जुड़े

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने नूंह जिले के एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है. खाद विक्रेता का नाम दिनेश अग्रवाल उर्फ डब्बू है. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने यहीं से फर्टिलाइजर खाद खरीदा हो सकता है, जिससे आरोपियों ने (विस्फोटक) अमोनियम नाइट्रेट बनाया था. फिलहाल जांच एजेंसियां खाद्य विक्रेता से पूछताछ कर रही है.

November 13, 202513:53 IST

Delhi Blast LIVE: हापुड़ के मेडिकल कॉलेज पर छापा, एक डॉक्‍टर को उठाया

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर हापुड़ से बड़ी खबर समाने आई है. हापुड़ के मेडिकल कॉलेज में दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी की है. फारूक नाम के डॉक्टर को दिल्ली पुलिस ने उठाया है. डॉक्टर फारूक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. वह मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है. दिल्ली पुलिस की टीम डॉक्टर को हिरासत में लेकर दिल्ली रवाना हो गई.

November 13, 202513:43 IST

Delhi Blast LIVE: रामलीला मैदान के करीब भी गया था संदिग्‍ध आतंकी डॉ. उमर

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली धमाके वाले दिन का ताज़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें प्रमुख संदिग्ध डॉ. उमर नबी को रामलीला मैदान के पास स्थित एक मस्जिद के नज़दीक टहलते हुए देखा गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. फुटेज में उमर एक संकरी गली से सीधे चलते हुए दिखाई देता है. कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद वह अपना सिर दाईं ओर घुमाता है, तभी कैमरा उसका चेहरा साफ़ तौर पर कैद कर लेता है. इसके बाद वह फिर आगे बढ़ जाता है. अधिकारियों का मानना है कि धमाका करने से ठीक पहले वह संभवतः इसी मस्जिद में गया था. सोमवार शाम दिल्ली में एक भीषण विस्फोट हुआ था, जब एक हुंडई i20 कार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला के पास फट गई. धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा. अधिकारियों के अनुसार, उमर को घटना के दिन दिल्ली के कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया है.

November 13, 202513:12 IST

Delhi Blast LIVE: तुर्की, पाकिस्तान के बाद दुबई से भी जुड़ रहे दिल्ली ब्लास्ट के तार

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस ब्लास्ट के तार कहीं न कहीं तुर्की और पाकिस्तान के बाद दुबई से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, खुफिया एजेंसियों को ये जानकारी मिली है कि ब्लास्ट से पहले सहारनपुर से गिरफ्तार हुए डॉक्टर आदिल अहमद राथर का भाई मुज्जफर राथर इस वक्त दुबई में है वो हाल ही में करीब 2 महीने पहले दुबई गया था. इससे पहले उसके पाकिस्तान जाने की भी खबर है. मुज्जफर राथेर के दुबई और पाकिस्तान जाने की जानकारी मिलने के बाद अब एजेंसियां ये पता लगाने में जुट गई है कि कहीं ये फंडिंग जुटाने के लिए तो दुबई तो नहीं गया था. पाकिस्तान जाने के दौरान ये किस किस से मिला.

November 13, 202512:51 IST

Delhi Blast LIVE: दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV फुटेज आया सामने

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV फुटेज सामने आया है. वह बार-बार कैमरे की तरफ देख रहा है. उसकी कार में पीछे एक बड़ा सा बैग भी रखा हुआ है. बदरपुर बॉर्डर टोल से I-20 कार से एंट्री करते हुए आतंकी उमर के वीडियो से नए सुराग मिलने की संभावना है. कार टोल प्लाजा पर रुकती है, आतंकी उमर पैसा निकालता है और टोल वाले को देता है. उमर ने मास्क लगाया है. सीसीटीवी में वक्त 8 बजकर 2 मिनट का दर्ज है.

November 13, 202512:20 IST

Delhi Blast LIVE: बिल्डिंग नंबर-17 में था कमांड पोस्‍ट

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: डॉक्‍टर्स के टेरर मॉड्यूल का कमांड पोट अल-फलाह मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग नंबर-17 में था. मुजम्मिल इसी में रहता था. रूम नंबर 13 साजिश बनाने का ठिकाना था. मुजम्मिल और उसके साथियों ने इस जगह का इस्तेमाल बैठकों, समन्वय (coordination) और संभवतः अपने ऑपरेशन के डिजिटल डेटा व ब्लूप्रिंट सुरक्षित रखने के लिए किया था. फॉरेंसिक टीमों ने अल-फलाह मेडिकल कॉलेज की एक प्रयोगशाला (laboratory) से रासायनिक नमूने, अवशेष (residues) और कांच के बर्तन (glassware) बरामद किए हैं. एजेंसियों ने इस लैब को सील कर दिया है. माना जा रहा है कि प्रयोगशाला के भीतर ही अमोनियम नाइट्रेट और अन्य ऑक्सीडाइज़र रसायनों की थोड़ी मात्रा में परीक्षण किए गए थे. नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्र किया गया है.

November 13, 202511:42 IST

Delhi Blast LIVE: एक और घायल ने तोड़ा दम, बिलाल हसन की मौत के साथ 13 तक पहुंचा आंकड़ा

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्ली ब्लास्ट मामले में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है. 35 वर्षीय बिलाल हसन को रेड फ़ोर्ट के पास हुए धमाके में गंभीर रूप से घायल अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बिलाल की गुरुवार 13 नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई. वे आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे. डॉक्टरों के अनुसार, बिलाल के आंतों और फेफड़ों में गंभीर चोटें आई थीं. धमाके के असर से उनके शरीर में शार्पनेल और धातु के टुकड़े घुस गए थे. उन्हें अस्पताल लाते समय ही गंभीर हालत में पाया गया था. बिलाल आईसीयू में भर्ती चार मरीजों में से एक थे. बाकी तीन मरीजों की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है.

November 13, 202510:00 IST

Delhi Blast LIVE: दिल्‍ली के महिपालपुर में रेडिसन होटल के पास क्‍या फटा था?

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: दिल्‍ली के ऐ‍तिहासिक लाल किला के पास धमाके के बाद पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक चौकस हो गई हैं. महिपालपुर में गुरुवार सुबह ब्‍लास्‍ट जैसी आवाज आई थी, जिसके बाद फायर‍ ब्रिगेड के पास इसको लेकर कॉल भी आई. रेडिसन होटल के पास से तेज आवाज आई थी. छानबीन में पता चला कि बस का टायर फटने से यह आवाज आई थी.

November 13, 202509:51 IST

Delhi Blast LIVE: सहारनपुर में कई बार डॉक्टर शाहीन की अपने भाई डॉक्टर परवेज़ से हुई थी मुलाकात

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: सहारनपुर में कई बार डॉक्टर शाहीन की अपने भाई डॉक्टर परवेज़ से मुलाकात हुई थी. लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज से परवेज़ ने एमबीबीएस किया था. इसके बाद 2015 में आगरा के सरोजिनी नायडू अस्पताल में नौकरी की. 4 नवंबर 2016 को आगरा से इस्तीफ़ा दे दिया. करीब डेढ़ वर्ष तक गायब रहने के बाद मई 2018 में सहारनपुर मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया था. बताया जा रहा है कि गायब रहने के दौरान मालदीव में भी डॉक्टर परवेज़ ने नौकरी की. जुलाई 2021 में बतौर सीनियर रेजिडेंट लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ज्वाइन की थी. सहारनपुर में नौकरी के दौरान डॉक्टर परवेज़ के एक क्लीनिक चलाने की भी जानकारी मिली है. बीते कुछ समय के दौरान सहारनपुर में डॉक्टर शाहीन की डॉक्टर परवेज़ से मुलाकातें हुई थीं. एजेंसियां अब डॉक्टर आदिल और डॉक्टर मुजम्मिल से डॉक्टर परवेज़ के संबंधों में खंगाल रही हैं. कश्मीर में डॉक्टर आदिल की शादी के बाबत भी डॉक्टर परवेज़ से पूछताछ हुई.

November 13, 202509:47 IST

Delhi Blast LIVE: दिल्‍ली के महिपालपुर में धमाका, रेडिसन होटल के पास सुनी गई आवाज

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: देश की राजधानी दिल्‍ली के महिपालपुर इलाके में धमाके की आवाज सुनी गई है. रेडिसन होटल के पास तेज आवाज के साथ ब्‍लास्‍ट की आवाज सुनी गई. दमकल विभाग ने बताया कि सुबह 9:18 बजे उनके पास कॉल आई थी. जानकारी के बाद दिल्‍ली पुलिस के साथ ही अन्‍य सिक्‍योरिटी एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं.

November 13, 202509:43 IST

Delhi Blast LIVE: NSG की टीम लाल कार से जुटाए अहम सबूत

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट लाइव: खंडावली गांव से NSG की टीम रवाना हो गई है. इसी गांव में रेड कलर की इको स्पोर्ट कार बरामद हुई थी. कार से क्या बरामद हुआ है, फिलहाल इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. CFSL की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. उधर, i20 कार में बड़ी भारी मात्रा में विस्फोटक होने के संकेत मिले हैं. जिन सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, उनमें पुलिस को गाड़ी का पिछला हिस्सा काफी दबा हुआ नजर आया है. टायर भी काफी दबे हुए थे.

Read Full Article at Source