दिल्ली सरकार की नई पहल, सरकारी स्कूलों में अब मिलेगा स्किल-बेस्ड एजुकेशन!

5 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 13:21 IST

Delhi Government School Skill Based Education: दिल्ली के 257 सरकारी स्कूलों में स्किल और एनएसक्यूएफ आधारित विषय शुरू होंगे, जिससे कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज और नौकरी के लिए जरूरी स्किल म...और पढ़ें

दिल्ली सरकार की नई पहल, सरकारी स्कूलों में अब मिलेगा स्किल-बेस्ड एजुकेशन!

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब स्किल बेस्ड एजुकेशन मुहैया कराया जाएगा.

Delhi Government School Skill Based Education: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने मौजूदा शैक्षणिक सेशन से दिल्ली के 257 सरकारी स्कूलों में स्किल और एनएसक्यूएफ ( Skills Qualifications Framework) आधारित विषयों को शुरू करने की मंजूरी दी है. इस कदम का उद्देश्य छात्रों को न केवल रेगुलर एकेडमिक एजुकेशन, बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज और नौकरी के लिए जरूरी स्किल भी मुहैया करना है.

कक्षा 9वीं और 11वीं में स्किल बेस्ड विषयों का विकल्प

अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र विभिन्न स्किल बेस्ड विषयों में दाखिला ले सकते हैं. प्रत्येक स्कूल को उम्मीद है कि वह हर स्किल्ड विषय में कम से कम 50 छात्रों को शामिल करेगा. इस पहल के तहत छात्रों को इन विषयों से संबंधित करियर के अवसरों और दायरे को समझाने के लिए कंसल्टेंसी सेशन भी आयोजित किए जाएंगे.

फ्लेक्सिबिलिटी और मल्टी एंट्री पॉलिसी

इस पहल का हिस्सा एक फ्लेक्सिबिलिटी, मल्टी एंट्री और मल्टी एग्जिट नीति है, जिसका उद्देश्य स्किल एजुकेशन को छात्रों के लिए और अधिक सुलभ बनाना है. हालांकि, यह उल्लेखनीय है कि सभी छात्रों के लिए स्किल विषय लेना जरूरी नहीं होगा. स्कूल अपने अनुसार छात्रों को स्किल विषयों का विकल्प दे सकते हैं, लेकिन यह विकल्प अनिवार्य नहीं होगा.

नए नामांकन की अनुमति

सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के तहत कक्षा 11वीं में नए छात्रों के लिए इन स्किल विषयों में नामांकन की अनुमति दी जाएगी, भले ही उन्होंने कक्षा 9वीं या 10वीं में पहले इन विषयों का अध्ययन नहीं किया हो.

सीबीएसई से मंजूरी की आवश्यकता नहीं

इन स्किल विषयों को शुरू करने के लिए स्कूलों को अब सीबीएसई से अतिरिक्त मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि, उन्हें सीबीएसई पोर्टल पर इन विषयों से संबंधित विवरण अपडेट करने की जरूरत होगी.

एनएसक्यूएफ स्किल पाठ्यक्रम

इस पहल के तहत छात्रों को विभिन्न प्रैक्टिकल स्किल जैसे सूचना प्रौद्योगिकी, खुदरा, स्वास्थ्य सेवा, सौंदर्य और कल्याण के विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये पाठ्यक्रम छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाने और उन्हें अपने करियर के लिए बेहतर तैयार करने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

दिल्ली सरकार की नई पहल, सरकारी स्कूलों में अब मिलेगा स्किल-बेस्ड एजुकेशन!

Read Full Article at Source