नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में PM 2.5 का स्तर इस साल दिवाली की आधी रात तक चरम पर पहुंच गया. यह पिछले साल और 2022 में इसी दिन दर्ज स्तर से 13 प्रतिशत अधिक था. एक रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिवाली की रात नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) का स्तर अधिक था. वायु प्रदूषण के लिहाज से यह खतरनाक स्थिति है. CSE की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सालों के मुकाबले इस बार दिल्ली में दिवाली की रात PM 2.5 का स्तर तेजी से बढ़ा और अगले दिन कम हो गया_
CSE कीर रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को आधी रात तक पीएम 2.5 का स्तर 603 ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 2022 और 2023 में दिवाली की रात के उच्च स्तर से 13 प्रतिशत अधिक है. इस बीच, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की दिवाली के मुकाबले पीएम 2.5 के स्तर में 4 प्रतिशत की कमी आई है. बता दें कि पीमए 2.5 सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करने वाले माइक्रो पार्टिकल्स होते हैं, जिनका डायमीटर आम तौर पर 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है. यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है. पीमए 2.5 के लिए एक्सेप्टेड ईयर्ली स्टैंडर्ड 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं, 99 शहरों की हवा बनी दमघोंटू, दिवाली के बाद हवा में घुला जहर, देख लें लिस्ट
लगातार बढ़ रह था PM 2.5
CSE की रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली से पहले के 5 दिनों में पीएमए 2.5 का स्तर लगातार बढ़ रहा था और 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इसमें 46 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. इसमें कहा गया है कि साल 2024 में दिवाली की रात 12 घंटे (रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक) में पीएमए 2.5 की कंस्ट्रेशन अक्टूबर 2022 की दिवाली की रात की तुलना में 34 प्रतिशत अधिक थी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस वर्ष पीएमए 2.5 का स्तर दिवाली से पहले की सात रातों में दर्ज औसत रात्रिकालीन प्रदूषण से दोगुना से भी अधिक था. इसमें कहा गया कि इस साल दिवाली पर पीएमए 2.5 प्रदूषण की अद्वितीय परिपाटी देखने को मिली और रात में इसमें अचानक तेजी से वृद्धि होने के बाद अगले दिन यह तेजी से कम हो गया.
हवा की रफ्तार से राहत
रिपोर्ट की मानें तो दिवाली के दिन प्रदूषण के देर से बढ़ने और जल्दी खत्म होने के पीछे का कारण शहर में अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल हवाओं की गति और पर्याप्त गर्म मौसमी परिस्थितियां थीं. इस साल दिवाली की रात 38 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सेंटर में से 9 ने पीएमए 2.5 कंस्ट्रेशन को 900 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक दर्ज किया. रिपोर्ट के मुताबिक, नेहरू नगर में पीएम 2.5 का स्तर सबसे अधिक 994 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया. उसके बाद आनंद विहार में 992 माइक्रोग्राम, पूसा आईएमडी में 985 माइक्रोग्राम और वजीरपुर में 980 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया.
Tags: Delhi news, Delhi pollution
FIRST PUBLISHED :
November 2, 2024, 23:30 IST