दिवाली पर कार में मिला कुबेर का खजाना, 80 किलो चांदी और 14 लाख की नगदी बरामद

1 month ago

प्रतापगढ़. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक कार से करीब 80 किलो चांदी के जेवर और 14 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी चांदी और नगदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं. यह चांदी और नगदी कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में देवगढ़ पुलिस थाने की टीम ने की है. टीम ने रात को इस बड़ी कार्रवाई में 79 किलो 860 ग्राम चांदी के जेवरात और 14 लाख रुपये की नगदी जब्त की है. बुधवार रात को पुंगा तालाब पुलिस चौकी के सामने थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान और पुलिस जाब्ता नाकाबंदी कर रहा था.

कार में चार बैग्स में रखी थी चांदी और नगदी
उसी दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने शक के आधार पर उस कार को रोका. कार को रोकते ही उसमें सवार दो युवक घबरा गए. पुलिस ने बाद में कार की तलाशी ली. कार में चार भारी भरकम बैग रखे हुए थे. पुलिस ने उन बैगों को खोलकर देखा तो वह हैरान रह गई. इन बैग्स में चांदी के जेवर और नगदी भरी हुई थी. पुलिस ने चांदी के जेवरों का तौल करवाया तो उनका वजन 79.860 किलोग्राम हुआ. वहीं नगदी को काउंट किया गया तो वह 14 लाख रुपये की निकली.

उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपी
इस पर पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ की. लेकिन वे अपने जवाबों से पुलिस को संतुष्ट नहीं कर पाए. इस पर पुलिस ने चांदी के जेवर और नगदी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उनसे इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वे इनको कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे. लेकिन दोनों आरोपी अभी पुलिस को बरगलाने का ही प्रयास कर रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों में पुष्कर सिंह निवासी चितौडगढ़ और महेंद्रसिंह निवासी उदयपुर शामिल है.

Tags: Big news, Crime News

FIRST PUBLISHED :

October 31, 2024, 14:58 IST

Read Full Article at Source