Last Updated:August 23, 2025, 08:17 IST
Toughest Exams: वैसे तो हर परीक्षा कठिन होती है, लेकिन उनमें से भी कुछ परीक्षाओं को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में रखा गया है. चीन की गाओकाओ परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. इस ल...और पढ़ें

नई दिल्ली (Toughest Exams). कहा जाता है कि परीक्षा सिर्फ ज्ञान की नहीं, बल्कि धैर्य और मानसिक मजबूती की भी परीक्षा होती है. अगर आप सोचते हैं कि आपकी पढ़ाई कठिन है तो जरा सोचिए उन परीक्षाओं के बारे में, जिन्हें दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं कहा जाता है. ये सिर्फ कागज पर लिखने वाली परीक्षाएं नहीं होती हैं, बल्कि जीवन के हर पहलू को परखती हैं – आपकी मेहनत, आपका आत्मविश्वास, आपका फोकस और कभी-कभी आपकी मानसिक सहनशक्ति भी.
मौजूदा दौर में शिक्षा और करियर, दोनों ही प्रतियोगिता पर आधारित हैं. लाखों स्टूडेंट्स हर साल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इनमें से कुछ परीक्षाओं में सफल हो पाना बहुत मुश्किल है. इनका पास प्रतिशत इतना कम होता है कि कई बार सालों की मेहनत के बाद भी लोग इनमें सफल नहीं हो पाते. चाहे वह भारत की UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा हो या चीन की Gaokao परीक्षा.. युवा सफलता की गारंटी के बिना अपनी जिंदगी के कई साल इनकी तैयारी में झोंक देते हैं.
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्ट्रैटेजी, टाइम मैनेजमेंट, मेंटल प्रेशर से निपटना और लगातार आत्मविश्वास बनाए रखना भी बहुत जरूरी होता है. यही कारण है कि इन्हें क्रैक करने वाले लोग न सिर्फ बुद्धिमान माने जाते हैं, बल्कि उनका धैर्य और जज्बा भी लोगों के लिए प्रेरणा बन जाता है. जानिए, Top 5 Toughest Exams in the World के बारे में, जिनमें पास हो पाना हर किसी के बस की बात नहीं.
1. गाओकाओ परीक्षा (चीन)
कठिनाई रैंक: #1
डिटेल: चीन की राष्ट्रीय कॉलेज प्रवेश परीक्षा. 2025 में लगभग 1 करोड़ 33 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी. चीन के कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का दर लगभग 85% है, जिसमें 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को टॉप कॉलेजों में दाखिला मिलता है.
2. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (भारत)
कठिनाई रैंक: #2
डिटेल: यह भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा की परीक्षा है. हर साल लगभग 1.3 मिलियन (13 लाख) उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन सिलेक्शन का दर करीब 0.1% है. लाखों अभ्यर्थी 1000 के करीब पदों के लिए यह परीक्षा देते हैं.
3. जेईई एडवांस्ड (भारत)
कठिनाई रैंक: #3
डिटेल: जेईई मेंस में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के पात्र माने जाते हैं. आईआईटी और अन्य टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इसे पास करना जरूरी है. 2025 में 1,87,223 आवेदन, 1,80,422 उपस्थित, 54,378 क्वॉलिफाई- लगभग 30.1% सफल.
4. चार्टर्ड अकाउंटेंसी (भारत)
कठिनाई रैंक: #4
डिटेल: सीए परीक्षा 3 चरणों में होती है- सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल. हर साल लाखों उम्मीदवारों में से गिनती के उम्मीदवार ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. आम तौर पर सीए परीक्षा का पास प्रतिशत बहुत कम रहता है. कई युवा सालों तक इसकी तैयारी करते हैं.
5. सीएफए (अमेरिकी संस्थान द्वारा आयोजित)
कठिनाई रैंक: #5
डिटेल: सीएफए यानी चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट अंतर्राष्ट्रीय वित्त परीक्षा है. इसका आयोजन अमेरिकी संस्था करती है. सीएफए परीक्षा केंद्र दुनियाभर में बनाए जाते हैं. लेवल 1 में इसका सफलता दर 45% तक रहता है. सेकंड और थर्ड लेवल तक यह दर कम होता जाता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 23, 2025, 08:17 IST