Last Updated:May 20, 2025, 22:51 IST
Times Philanthropy 100: मुकेश और नीता अंबानी को TIME मैगजीन की पहली TIME100 परोपकार सूची 2025 में शामिल किया गया है. उन्होंने 2024 में 407 करोड़ रुपये दान किए. शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल के क्षेत्र में अंबानी प...और पढ़ें

रिलायंस ग्रुप ने समाज सेवा के लिए शानदार काम किया. (Times Magazine)
हाइलाइट्स
मुकेश और नीता अंबानी TIME100 परोपकार सूची में शामिल.2024 में अंबानी परिवार ने 407 करोड़ रुपये दान किए.अंबानी परिवार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल में शानदार काम किया.नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन नीता अंबानी को TIME मैगजीन की पहली TIME100 परोपकार सूची 2025 में शामिल किया गया है. इस सूची में उन्हें 2024 में 407 करोड़ रुपये यानी लगभग 48 मिलियन डॉलर के दान के लिए भारत के सबसे बड़े दानदाताओं में शुमार किया गया है. TIME के अनुसार, अंबानी फैमिली का दान उतना ही विविध और व्यापक हैं, जितना उनका 110 अरब डॉलर का व्यापारिक साम्राज्य है. उनके प्रयासों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, और महिला सशक्तीकरण जैसे क्षेत्रों में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है.
जरूरतमंद छात्रों को दी स्कॉलरशिप
रिलायंस फाउंडेशन के तहत नीता अंबानी ने कई महत्वपूर्ण पहल की हैं. शिक्षा के क्षेत्र में फाउंडेशन ने जरूरतमंद छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान कीं और स्कूलों की बुनियादी संरचना में सुधार किया. स्वास्थ्य क्षेत्र में उन्होंने अस्पताल निर्माण और नेत्र समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सहायता की. ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ कृषि और जल संरक्षण परियोजनाओं को बढ़ावा दिया गया. नीता अंबानी ने विशेष रूप से खेल विकास पर ध्यान केंद्रित किया है. खासकर महिला एथलीटों के लिए उनका योगदान सराहनीय है.
महिलाओं से जुड़े खेलों पर फोकस
नीता अंबानी मुंबई इंडियंस IPL टीम की सह-मालकिन हैं और रिलायंस फाउंडेशन के खेल कार्यक्रमों का नेतृत्व करती हैं, जो विश्व-स्तरीय कोचिंग और आधुनिक खेल विज्ञान सुविधाएं प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा, “महिलाओं के लिए पेशेवर खेल में सफलता विशेष है, क्योंकि उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.” नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन को साल 2010 में स्थापित किया. उन्होंने 5.75 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. धीरूभाई अंबानी स्कॉलरशिप जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दिया गया.
कला-संस्कृति में भी योगदान
उन्होंने आपदा प्रबंधन, कला, और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया. नीता अंबानी की नेतृत्व क्षमता को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें 2017 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार शामिल है. TIME100 सूची में अजीम प्रेमजी और निखिल कामथ जैसे अन्य भारतीय भी शामिल हैं. अंबानी दंपति की परोपकारी यात्रा न केवल भारत में सामाजिक परिवर्तन को गति दे रही है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी निजी परोपकार की शक्ति को रेखांकित करती है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें