देश का पहला IIT, जेईई एडवांस्ड के बिना दे रहा एडमिशन, 9 छात्रों को मिली सीट

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 13:53 IST

IIT Madras Direct Admission: आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं को शानदार मौका दिया जा रहा है. इस साल 9 स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड स्कोर के बिना आईआईटी मद्रास में एडमिशन मिला है. समझिए कैसे.

देश का पहला IIT, जेईई एडवांस्ड के बिना दे रहा एडमिशन, 9 छात्रों को मिली सीटIIT Madras Direct Admission: आईआईटी मद्रास ने 9 नॉन-जेईई एडवांस्ड स्टूडेंट्स को दाखिला दिया है

नई दिल्ली (IIT Madras Direct Admission). 9 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड पास किए बिना आईआईटी मद्रास के बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन हासिल किया है. सुनने में यह अजीब लग सकता है लेकिन अब ऐसा मुमकिन है. आईआईटी मद्रास ऐसा करने वाला देश का पहला आईआईटी है. राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को JEE एडवांस्ड के बिना IIT मद्रास में दाखिला दिया जाएगा. ‘Science Olympiad Excellence (ScOpE)’ स्कीम के तहत, हर प्रोग्राम में 2 supernumerary सीटें आरक्षित की गई हैं.

इस पहल के जरिए उन स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है, जो किताबों से हटकर असल जिंदगी की समस्याओं को हल करने की क्षमता रखते हैं. इसका सीधा मतलब है कि उनमें प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी चाहिए. आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रो. वी. कामकोटी के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी पहेलियां किताबों को दोहराकर नहीं, बल्कि उन्हें किनारे रखकर नए चमत्कारों को बनाने वाले ही हल करते हैं. जानिए स्कोप क्या है और इससे आईआईटी में एडमिशन कैसे मिलेगा.

आईआईटी मद्रास में जेईई एडवांस्ड के बिना एडमिशन

आईआईटी मद्रास में ScOpE के तहत एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया JoSAA पोर्टल पर अलग से होगी. इसका संचालन IITM-ScOpE पोर्टल के जरिए किया जाएगा.

ScOpE क्या है?

ScOpE का फुल फॉर्म Science Olympiad Excellence है. इसके जरिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंफॉर्मेटिक्स और बायोलॉजी के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सीधे बी-टेक प्रोग्राम में एडमिशन मिल जाता है. स्कोप के तहत होने वाली एडमिशन प्रक्रिया जेईई एडवांस्ड फ्रेमवर्क से बिल्कुल अलग है.

जेईई एडवांस्ड के बिना कितनी सीटों पर एडमिशन मिलेगा?

आईआईटी मद्रास के हर यूजी प्रोग्राम में दो supernumerary सीटें रखी गई हैं. इनमें से 1 सीट महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. यह पॉलिसी आईआईटी मद्रास की 34 अतिरिक्त सीटों पर लागू होगी. इसके जरिए 17 प्रोग्राम में एडमिशन मिल सकेगा. आईआईटी मद्रास की इस पहल में प्रतिभा के साथ है जेंडर डायवर्सिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. 

आईआईटी मद्रास पात्रता मानदंड

आईआईटी मद्रास की स्कोप स्कीम के तहत एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 12 पास होना चाहिए और जेईई एडवांस्ड के समान आयु-सीमा नियमों का पालन भी करना होगा. पहले से किसी आईआईटी में एडमिशन न लिया हो. भारतीय नागरिकता या 4 मार्च, 2021 से पहले जारी OCI/PIO कार्ड धारक होना अनिवार्य है. पिछले 4 सालों में ही किसी OLYMPIAD प्रशिक्षण शिविर- IMOTC (गणित), OCSC (फिजिक्स/केमिस्ट्री/बायोलॉजी) या IOITC (इन्फॉर्मेटिक्स) में भाग लिया हो.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 09, 2025, 13:53 IST

homecareer

देश का पहला IIT, जेईई एडवांस्ड के बिना दे रहा एडमिशन, 9 छात्रों को मिली सीट

Read Full Article at Source