देश के टॉप एम्स, MBBS के लिए माने जाते हैं बेस्ट, कुछ हजार में हो जाएगा कोर्स

4 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 09:48 IST

Top AIIMS In India: भारत में एमबीबीएस के लिए एम्स बेस्ट मेडिकल कॉलेज माने जाते हैं. नीट यूजी में टॉप रैंक वालों को ही एम्स में दाखिला मिल पाता है. एम्स दिल्ली की फीस अन्य मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम है.

देश के टॉप एम्स, MBBS के लिए माने जाते हैं बेस्ट, कुछ हजार में हो जाएगा कोर्सTop AIIMS in India: देश के टॉप एम्स में एडमिशन मिलना आसान नहीं है

नई दिल्ली (Top AIIMS In India). एम्स यानी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस.. भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज माने जाते हैं. नीट यूजी टॉपर लिस्ट में शामिल ज्यादातर स्टूडेंट्स एम्स में एडमिशन का सपना देखते हैं. भारत में 20 एम्स हैं और 6 फिल्हाल अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. माना जा रहा है कि नए एम्स भी जल्द ही शुरू हो जाएंगे. एम्स की फीस अन्य मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम होती है. लेकिन यहां एडमिशन लेने के लिए नीट यूजी परीक्षा में टॉप रैंक होना जरूरी है.

देश के कई राज्यों में एम्स स्थित हैं. इनमें से एम्स दिल्ली को नंबर 1 मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया गया है. एम्स दिल्ली कई सालों से NIRF रैंकिंग में नंबर 1 पोजिशन पर है. इसकी स्थापना 1956 में हो गई थी, जबकि अन्य एम्स 2012 या उसके बाद स्थापित हुए हैं. इनमें से कई एम्स की NIRF रैंकिंग भी उपलब्ध नहीं है. अगर आप एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एम्स में दाखिले का सपना देख रहे हैं तो आपको सबकी रैंक और फीस की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

देश के टॉप 5 एम्स

भारत में एम्स मेडिकल शिक्षा और हेल्थकेयर रिसर्च में सबसे हाई लेवल के माने जाते हैं. कुछ एम्स को MBBS के लिए देश का टॉप मेडिकल कॉलेज कहा जाता है. इन कॉलेजों की खासियत यह है कि यहां से एमबीबीएस करने का खर्च प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कुछ हजार रुपयों में ही पूरा हो जाता है.

एम्स दिल्ली: देश की राजधानी में स्थित इस एम्स को नंबर 1 मेडिकल कॉलेज कहा जाता है. NIRF रैंकिंग 2023 और 2024 में यह नंबर 1 पोजिशन पर रहा. इसकी स्थापना 1956 में हुई थी. यह देश का सबसे पुराना एम्स है. रजिस्ट्रेशन फीस मिलाकर एम्स दिल्ली की फीस 1628 रुपये है. वहीं, एम्स दिल्ली हॉस्टल फीस करीब 4228 रुपये है. इनमें से 1500 रुपये रिफंडेबल हैं.

एम्स जोधपुर: राजस्थान में स्थित एम्स जोधपुर दूसरे नंबर पर है. एनआईआरएफ रैंकिंग की बात करें तो 2023 में यह संस्थान 13 नंबर पर था और 2024 में 16वें पर. इसकी स्थापना साल 2012 में हुई थी. AIIMS Jodhpur में एमबीबीएस कोर्स की वार्षिक ट्यूशन फीस लगभग 60,000 रुपये है, जबकि पूरे कोर्स (5.5 साल) की कुल फीस करीब 3,40,000 के आस-पास होती है. हालांकि इसमें हॉस्टल और अन्य फीस अलग हो सकती है.

एम्स भुवनेश्वर: ओडिशा में स्थित इस एम्स की स्थापना भी साल 2012 में हुई थी. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में यह मेडिकल कॉलेज 17वें नंबर पर था, जबकि 2024 में 15वें पर. इसमें एमबीबीएस की कुल 125 सीटों पर एडमिशन लिया जाता है. एम्स भुवनेश्वर में एमबीबीएस की फीस 26,352 रुपये बताई जाती है. इसकी एप्लिकेशन फीस 1600 रुपये और हॉस्टल फीस 32,520 रुपये है.

एम्स ऋषिकेश: एम्स की लिस्ट में देहरादून में स्थित एम्स ऋषिकेश को चौथे नंबर पर रखा गया है. NIRF रैंकिंग 2023 में यह मेडिकल कॉलेज 22वें नंबर पर था, जबकि 2024 में 14वें पर. एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस की पूरे कोर्स की फीस 5356 रुपये बताई जा रही है. यहां बीएससी और एमएससी के साथ ही कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्ध हैं.

एम्स पटना: बिहार की राजधानी में स्थित एम्स पटना की एडमिशन फीस 5856 रुपये के करीब है (2023 के आंकड़ों के अनुसार). इस संस्थान की 2 महीने की मेस फीस 8100 रुपये है. एम्स पटना की वेबसाइट पर विजिट करके एडमिशन प्रोसेस चेक कर सकते हैं. NIRF रैंकिंग 2023 में यह मेडिकल कॉलेज 27वें नंबर पर था, जबकि 2024 में 26वें पर.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 23, 2025, 09:48 IST

homecareer

देश के टॉप एम्स, MBBS के लिए माने जाते हैं बेस्ट, कुछ हजार में हो जाएगा कोर्स

Read Full Article at Source