Last Updated:July 10, 2025, 11:14 IST
indian railway Vande Bharat Express- वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन देश और विदेश में लोकप्रिय हो रही है. जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो-2025 में इसे सराहा जा रहा है. भारतीय रेलवे की 140 वंदेभारत ट्रेनों में आक्यूपे...और पढ़ें

देश में 140 वंदेभारत की चल रही हैं सर्विस.
हाइलाइट्स
जापान के ओसाका में चल रहा है वर्ल्ड एक्सपो-2025 यहां पर वंदेभारत देखने को उमड़ रहे हैं लोगचिनाब ब्रिज भी है खासनई दिल्ली. वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की पसंदीदा बनती जा रही है. यही वजह है कि सभी राज्यों में (पूर्वोत्ततर को छोड़कर) चल रही है. तमाम ट्रेनों में आक्यूपेंसी रेट 100 फीसदी से अधिक जा रहा है. हाल ही में चली कटरा श्रीनगर वंदेभारत में वेटिंग चल रही है. इसके साथ ही देश के लिए एक और गर्व की बात है कि जापान में भी वंदेभारत एक्सप्रेस खूब पसंद की जा रही है. जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो-2025 में यह ट्रेन धूम मचा रही है.
भारतीय रेलवे के अनुसार एक्सपो पहुंचने वाले लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस और चिनाब ब्रिज को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है. लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. कई जापानी विजिटर्स को यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि भारत में इतनी तेज रफ्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेनें अब आम हो गई हैं. वंदे भारत की एयरोडायनॉमिक डिजाइन, इनबिल्ट सुरक्षा फीचर्स और सेमी हाई-स्पीड क्षमताओं ने तकनीक प्रेमियों को आकर्षित किया है.
विश्व के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज की तकनीक जान रहे हैं लोग
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज चिनाव है. भारतीय रेल इंजीनियरिंग क्षमता का प्रतीक बनकर उभरा है. हिमालय की घाटियों में बना यह ब्रिज न केवल तकनीकी चुनौती बेहतरीन नमूना है, बल्कि भारत के उत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी और सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद अहम है. जापानी दर्शक, खासकर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्र, चिनाब ब्रिज के 3D प्रेजेंटेशन और इंटरैक्टिव मॉडल को ध्यान से देख रहे हैं और इसके निर्माण से जुड़े विवरणों को जानने में गहरी रुचि ले रहे हैं.
सफर करने की इच्छा जताई
वंदेभारत ट्रेन और चिनाब ब्रिज आधुनिक भारतीय रेल का चमकता सितारा है. बदलते भारत की पहचान है. बीते एक दशक में वंदे भारत ने अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ रेल यात्रा को नई पहचान दी है. यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ तेज रफ्तार यात्रा की सुविधा मिल रही है. भारतीय रेल ने देश के हर कोने में वंदे भारत के संचालन से कनेक्टिविटी का नया अध्याय लिखा है. जापान के लोग इसमें सफर करने को लेकर रुचि दिखा रहे हैं.
140 वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं
पूरे देश में करीब 140 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चली रही है. इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच, स्वचालित दरवाजे, बायो टॉयलेट्स, जीपीएस सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड कैटरिंग, वाई-फाई, और सीसीटीवी सुरक्षा जैसी सुविधाएं हैं. ये सुविधाएं यात्रियों को एक प्रीमियम और आरामदायक अनुभव प्रदान करती हैं, जो पहले साधारण ट्रेनों में संभव नहीं था.
Location :
New Delhi,Delhi