देशभर में दशहरे की धूम, बुराई पर अच्छाई के जीत का दिन, रावण दहन को तैयार देश

1 month ago

Dussehra 2024: रावण दहन के लिए पूरे देश में जश्न का माहौल है. आज शाम से देशभर में रावण दहन का उत्सव मनाया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी हैं. पीएम मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू ने बधाई संदेश देते हुए लिखा है, 'दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.'

News18India| October 12, 2024, 08:27 IST

रावण दहन दहन के लिए पूरा देश है तैयार.

Dussehra 2024: आज दशहरा है. शरदीय नवरात्री के 9 दिन के बाद यह शुभ घड़ी आती है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. आज ही दिन राजा रामचंद्र ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. रावण दहन को “अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य, और अहंकार पर विनम्रता के विजय के रूप में मनाया जाता है या रावण दहन यानी बुराई पर अच्छाई की जीत. लोगों ने पूरे नवरात्र में मां दुर्गा का पूजा किया, दर्शन किया और मेले में मौज भी की. अब वह आखिरी घड़ी आ गई है, जब रावण दहन के बाद दुर्गा पूजा का इतिश्री होगा.

दशहरे को लेकर भक्तों में उल्लास है. रावण दहन की सुबह से ही तैयारियां चल रही हैं. आज कई जगहों पर रामलीला के मंचन का भी आखिरी दिन होता है. इसमें देशभर के कई बड़े नामी कलाकार भाग लेते हैं. रामलीला देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. वहीं, दशहरा के अवसर पर लोगों ने बधाईयां देनी शुरू कर दी है. पीएम मोदी ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. आज हम आपको ब्लॉग के जरिए देशभर की छोटी-बड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source