दो मिनट में कर दूंगा मालामाल, झांसा देकर ठगने वाले इंटर स्टेट गैंग के 5 अरेस्ट

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

दो मिनट में कर दूंगा मालामाल, बस ऐसा करिये तो डबल हो जाएंगे नोट, झांसा देकर ठगने वाले इंटर स्टेट गैंग के 5 गिरफ्तार

हाइलाइट्स

नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह पर एक्शन. रामगढ़ पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा, 3 लाख 86 हजार रुपये बरामद हुए. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोग अंतरराज्यीय गिरोह में हैं शामिल.

जावेद खान/रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिला पुलिस ने नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने का धंधा करने वाले इंटर स्टेट गिरोह  के पांच लोगों को धर दबोचा गया है. इनके पास से नगद तीन लाख 86 हजार रुपये, नौ मोबाइल और कार के साथ  रामगढ़-पतरातू फोर लेन के बड़का काना थाना चौक के पास से पकड़ा है. गैंग के लोग ब्लैक मनी होने की बात कह कर पैसे को व्हाइट मनी करने के लिए किसी भी व्यक्ति को पहले झांसे में लेकर उसके खाता में पैसा ट्रांसफर करवाते थे. इसके बाद कहते थे कि जितना पैसा ट्रांसफर करोगे उसका दोगना पैसा किस्त में नगद वापस करेंगे. पैसा ट्रांसफर कर लेने के बाद व्यक्ति को धमकी देकर गिरोह के लोग भगा देते थे.

पकड़े गए अपराधियों में महाराष्ट्र के लातूर का धनश्री शांतेश्वर विजय कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कासिमाबाद का हैदर अली, हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र का लक्ष्मीकांत और अभिराम कुमार सिंह चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बैद बीघा का राजकुमार पांडे प्रमुख रूप से शामिल है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये सभी सफेद रंग के कार में बरकाकाना क्षेत्र से  गुजर रहे थे, इसी दौरान बरकाकाना एसडीपीओ पतरातू बिरेन्द्र राम और ओपी प्रभारी अख्तर अली समेत पुलिस की  टीम ने इन्हें खड़ेद कर पकड़ लिया.

एसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही ये कार से निकलकर भागने लगे. इनके पास से एग्रीमेंट का दो पेपर नौ मोबाइल और नगद  तीन लाख 86 हजार समेत पांच सौ रुपये के नोट को 14 कागज के बंडल को भी बरामद किया गया है. कागज के बंडल में ऊपरी हिस्से में 500 के असली नोट लगाकर यह बंडल बना लेते थे और लोगों को झांसा देते थे. रामगढ़ पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Tags: Crime News, Ramgarh news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

August 17, 2024, 17:59 IST

Read Full Article at Source