Last Updated:December 10, 2025, 16:26 IST
Malkangiri Violence: मलकानगिरी में लाके पोडियामी की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई. हालात को देखते हुए इंटरनेट पर बैन को 24 घंटे बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी सुभा रंजन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
मलकानगिरी में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)मलकानगिरी. ओडिशा के मलकानगिरी जिले में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. एक आदिवासी महिला की नृशंस हत्या और उसके बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने जिले में इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है. पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने हत्या की शिकार महिला का कटा हुआ सिर पोटेरू नदी के किनारे से बरामद कर लिया. यह जगह महिला के धड़ मिलने वाली जगह से करीब 15 किलोमीटर दूर है. इस वीभत्स हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
नदी किनारे मिला महिला का सिर: पुलिस के मुताबिक, राखेलगुडा गांव की रहने वाली 51 वर्षीय लाके पोडियामी का धड़ 4 दिसंबर को मिला था. उनका सिर गायब था, जिसे लेकर पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. आखिरकार बुधवार को कन्या आश्रम के पास पोटेरू नदी के किनारे से सिर बरामद किया गया. महिला 1 दिसंबर से लापता थी और परिवार ने 3 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में महिला के धड़ को उसके गांव में दफना दिया गया था. अब सिर मिलने के बाद पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.
हिंसा और आगजनी के बाद इंटरनेट ठप: महिला का सिर कटा शव मिलने के बाद रविवार को राखेलगुडा और आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी. राखेलगुडा के आदिवासियों ने गुस्से में आकर एमवी-26 गांव पर हमला कर दिया था. इस गांव में ज्यादातर बांग्ला भाषी लोग रहते हैं. भीड़ ने करीब 200 घरों में तोड़फोड़ की और कुछ में आग लगा दी. इस घटना के बाद से प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर रखी हैं. पहले यह प्रतिबंध बुधवार दोपहर 12 बजे तक था, जिसे अब मलकानगिरी जिलाधिकारी की सिफारिश पर 24 घंटे और बढ़ा दिया गया है.
आरोपी गिरफ्तार, राहत शिविर शुरू: पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी सुभा रंजन मंडल (42) को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी से उम्मीद है कि हत्या की असली वजह सामने आएगी. वहीं, हिंसा प्रभावित एमवी-26 गांव में प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. मलकानगिरी जिलाधिकारी सोमेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि गांव में एक निःशुल्क रसोई (फ्री किचन) खोली गई है. पीड़ितों को भोजन, कंबल और अन्य जरूरी सामान दिया जा रहा है. डर के मारे गांव छोड़कर भागे करीब 300 लोग अब वापस लौट आए हैं और एक अस्थायी आश्रय में रह रहे हैं. पुलिस पूरे इलाके में गश्त कर रही है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Malkangiri,Odisha
First Published :
December 10, 2025, 16:18 IST

1 hour ago
